Realme Pad Mini, Buds Q2s की पहली सेल आज, ₹2,000 की छूट समेत उठाएं ये सभी फायदे- अभी करें चेक
Realme Pad Mini, Buds Q2s First Sale: आज Realme Pad Mini, Buds Q2s की पहली सेल है, जहां पर कस्टमर्स 2,000 रुपए तक की छूट समते कई सारे फायदे पा सकते हैं. रियलमी के इस छोटू टैबलटे को 4G LTE और Wi-Fi Only सपोर्ट के साथ खरीदा जा सकता है.
Realme Pad Mini, Buds Q2s First Sale: रियलमी ने हाल ही में यानी 29 अप्रैल को अपने लाइव इवेंट में ढ़ेर सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इन प्रोड्क्ट्स की लिस्ट में रियलमी स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी समेत कई सारे गैजेट्स हैं. आज Realme Pad Mini, Buds Q2s की पहली सेल है, जहां पर कस्टमर्स 2,000 रुपए तक की छूट समते कई सारे फायदे पा सकते हैं. रियलमी के इस छोटू टैबलटे को 4G LTE और Wi-Fi Only सपोर्ट के साथ खरीदा जा सकता है.
Realme Pad Mini की पहली सेल
Realme Pad Mini की पहली सेल 2 मई यानी की आज 12 बजे Flipkart पर शुरू हो जाएगी. Realme Anniversary Sale ऑफर के तहत इस मिनी पैड के सभी वेरिएंट को 2 मई से लेकर 9 मई के बीच खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. यूजर्स इस टैबलेट को Flipkart के अलावा Realme के आधिकारिक ई-स्टोर पर खरीद सकते हैं.
Realme Pad Mini पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
ओरिजनल प्राइज डिस्काउंटेड प्राइज
- WIFI 3GB+32GB 10,999 8,999
- LTE 3GB+32GB 12,999 11,249
- WIFI 4GB+64GB 12,999 11,249
- LTE 4GB+64GB 14,999 12,749
Realme Pad Mini में क्या है खास?
- 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले
- 6400mAh बैटरी
- 8MP रियर कैमरा
- 5MP सेल्फी कैमरा
- Unisoc T616 प्रोसेसर
Realme Pad Mini के फीचर्स
रियलमी के इस मिनी टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें, तो वो 8.7 इंच है, जो LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसके डिस्प्ले में WXGA+ यानी 1340 x 800 पिक्सल रेजलूशन का सपोर्ट दिया गया है. Realme Pad Mini में Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है. जिसके साथ Mali-G57 MP1 ग्राफिक्स यूनिट दिया गया है.
इस टैबलेट में 4GB RAM तक का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही, 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा, रियलमी के इस टैबलेट के बैक में सिंगर 8MP का कैमरा मिलेगा. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 5MP का कैमरा दिया गया है.
इस मिनी टैबलेट में 6,400mAh की बैटरी मिलेगी. जिसके साथ 18W का USB Type C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह टैबलेट केवल 4G और Wi-Fi Only वेरिएंट्स में आएगा. इस टैबलेट में ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे. इस टैबलेट में आपको फास्ट चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसे आप कंपनी की तरफ से मिल रही छूट के साथ खरीद सकते हैं.
Realme Buds Q2s पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
रियलमी के Buds Q2s को आप 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर कंपनी ने कोई छूट नहीं दी है. लेकिन कंपनी की 4 मई को एनिवर्सरी है, तो हो सकता है वो ग्राहकों को कोई सरप्राइज दे.
Realme Buds Q2s में क्या है खास?
- इसमें 10mm का Dynamic Bass Boost ड्राइवर मिलेगा
- इस TWS में 30 घंटे का प्ले बैक स्पोर्ट मिलेगा
- इसके बड्स एक बार फुल चार्ज पर 4 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट दे सकता है
- इसमें AI ENC न्वॉइज़ कैंसिलेशन फीचर मिलेगा
- ये ईयरबड्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं
- इसमें क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है
- इसे 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है