Realme Narzo 50 5G News: रियलमी अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है. आने वाले 18 मई को भारत में फोन (Realme Narzo 50 5G) की लॉन्चिंग की जाएगी. कंपनी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G और रियलमी नार्जो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) स्मार्टफोन 18 मई को भारत में लॉन्च होने को तैयार है. इस फोन का भारत में आने का इंतजार स्मार्टफोन्स लवर्स लंबे समय से कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रियलमी नर्जो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के एलान के साथ ही इसके दाम और फीचर्स की चर्चाएं भी तेज हो गई है. हालांकि, ऑफिश्यली रूप से अभी फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन टेक्नोलोजी एक्सपर्ट के मुताबिक रियलमी नर्जो 50 5G (Realme Narzo 50 5G)  की कीमत 14,000 रुपये से अधिक हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

फोन में हो सकती है ये खासियत

Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फोन का डिस्प्ले अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जो बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होने देता है. कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 5,000mah बैटरी देने की बात सामने आ रही है. वहीं फोन में 128GB इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है.

इससे पहले कंपनी ने किया था Realme Narzo 50 4G लॉन्च

इससे पहले कंपनी ने Realme Narzo 50 4G को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है. (Realme Narzo 50 4G Price in India) फोन में 5GB तक एक्सटेंडेड RAM फीचर भी दिया गया है। फोन के 4GB वाले वेरिएंट में 3GB तक वर्चुअल RAM बढ़ा सकेंगे. वहीं, 6GB वाले वेरिएंट में 5GB तक RAM बढ़ाया जा सकता है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप मॉडल 15,499 रुपये में मिलेगा.