realme C3 स्मार्टफोन की पहली Sale आज, 12 बजे से बिक्री होगी शुरू, यहां जानें सबकुछ
realmeC3 first sale: अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card या Axis Bank Buzz Credit Card है तो आप एक्स्ट्रा ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं.
realmeC3 first sale: रीयल (realme) के कस्टमर्स के लिए आज बेहद खास दिन है. अगर आप बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. रीयलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme C3 की 14 फरवरी को पहली सेल शुरू करने जा रही है. यह स्मार्टफोन शुक्रवार को यानी 14 फरवरी को दिन में 12 बजे realme.com और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन पर आपको दूसरे ऑफर भी मिलेंगे.
ऑफर भी है उपलब्ध
रीयलमी के नए स्मार्टफोन Realme C3 को 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां तक कि इसे और भी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. हां, इसके लिए आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card या Axis Bank Buzz Credit Card होना चाहिए. अगर इन कार्ड से आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको और 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा.
साथ ही एक्स्ट्रा 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ स्पेशल प्राइस का ऑफर भी है. फ्लिपकार्ट पर 667 रुपये के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी रीयलमी सी3 को खरीद सकते हैं. इस फोन पर एक साल की ब्रांड वारंटी और छह महीने के लिए एक्सेसरीज पर भी वारंटी मिलेगी.
(जी बिजनेस)
जानिये Realme C3 के स्पेसिफिकेशंस
यह स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट - 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में उपलब्ध होगा.
इसके 4 GB RAM | 64 GB ROM वेरिएंट वाले स्मार्टफोन में एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है
Realme C3 में 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले है
कैमरा सेट अप की बात करें तो इसमें रीयर में 12MP + 2MP और 5MP फ्रंट कैमरा है
इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी है
इसमें काफी दमदार Helio G70 प्रोसेसर लगा है.
यह एक डुअल सिमकार्ड स्मार्टफोन है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस स्मार्टफोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है. इसमें AI Dual Rear Camera है. इसके अलावा इसमें Chroma Boost, AI Selfie Portraits, realme UI भी मौजूद है. Realme C3 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 (Q) बेस्ड है.