आज पेश हुए Realme 3 स्मार्टफोन ऐसे पा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त, जानें क्या करना होगा
Realme 3: ओप्पो के सहायक ब्रांड रीयलमी के नए स्मार्टफोन Realme 3 को आज भारत में पेश कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
आप अब तक जान चुके हैं कि चीनी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो के सहायक ब्रांड रीयलमी ने नया स्मार्टफोन Realme 3 को आज भारत में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लेकिन आपको यहां बता दें कि आप इस स्मार्टफोन को मुफ्त में घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ पहल करने हैं.
आपको ये करना होगा
रीयलमी ने दरअसल बैटलग्राउंड गेम ‘Free Fire’ के साथ साझेदारी की है. अगर आप यह गेम खेलते हैं तो आपके पास 31 मार्च तक इस नए और खास स्मार्टफोन Realme 3 को जीतने का शानदार मौका है. इसके लिए आपको कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा और गेम जीतना होगा. ‘Free Fire’ गेम ठीक एक अन्य मोबाइल गेम PUBG की तरह खेले जाने वाले गेम है. इस गेम में 50 प्लेयर्स को एक द्वीप में लड़ने के लिए भेजा जाता है जिसमें लास्ट तक जीवित बचा रहने वाला प्लेयर गेम जीतता है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
इन स्मार्टफोन से है सीधा मुकाबला
रीयलमी के सोमवार को लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी के Redmi Note 7, सैमसंग M20 और ऑनर 8C से होने की उम्मीद है. Realme 3 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके शुरुआती मॉडल में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 8999 रुपये है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 10999 रुपये है.