Realme 3 Pro स्मार्टफोन अब ओपन सेल में खरीदें, नहीं करना होगा इंतजार
Realme 3 Pro: रीयलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर अब 24 घंटे उपलब्ध है.
रीयलमी ने इसी साल अप्रैल में एक स्मार्टफोन Realme 3 Pro को भारत में उतारा था. शुरुआत में कंपनी ने इस फ्लैगशिप सेल में बेचा,लेकिन अब खबर है कि यह स्मार्टफोन ओपन सेल में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर अब 24 घंटे उपलब्ध है. यानी ग्राहकों को इस फोन के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा.
रीयलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. इसमें उन्होंने कहा है कि अब Realme 3 Pro Flipkart और Realme.com के जरिए 24×7 यानी हमेशा उपलब्ध रहेगा. पिछले हफ्ते 28 मई से यह स्मार्टफोन भारत भर के 8,000 ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है.
Realme 3 Pro की कीमत
4GB + 64GB वेरिएंट - 13,999 रुपये,
6GB + 64GB वेरिएंट - 15,999 रुपये
6GB + 128GB वेरिएंट - 16,999 रुपये
Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.3-inch IPS LCD 2.5D curved डिस्प्ले है.
डिस्प्ले FHD+ (2,340 x 1,080 pixels) रिजॉल्यूशन से लैस है.
फोन Snapdragon 710 SoC के साथ octa-core CPU प्रोसेसर है
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
डुअल कैमरा सेटअप है, पहला कैमरा 16मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 5मेगापिक्सल का है.
Realme 3 Pro में सेल्फी के लिए 25मेगापिक्सल कैमरा लगा है
स्मार्टफोन में 4045 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है