इस स्मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्म, आज 12 बजे पहली बार होगी बिक्री, जानें सबकुछ
smartphone: कंपनी ने हाल ही में इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था, अब 29 अप्रैल 2019 से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो का सहायक ब्रांड रीयलमी का नया स्मार्टफोन Realme 3 Pro का इंतजार आज खत्म हो रहा है. कंपनी इसकी बिक्री फ्लैश
सेल के रूप में फ्लिपकार्ट और रीयलमी ऑनलाइन स्टोर पर दिन में 12 बजे से करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था, अब 29 अप्रैल 2019 से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. नए ब्रांड के रूप में इस कंपनी ने भारत में बेहद कम समय में बेहतर स्थान हासिल कर लिया है.
कीमत और ऑफर्स
Realme 3 Pro की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है. यह कीमत बेस वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की है. एक और वेरिएंट जो 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ है, उसकी कीमत 15999 रुपये है. सबसे अधिक क्षमता वाले वेरिएंट यानी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 15999 रुपये है. अगर आप यह स्मार्टफोन एचडीएफसी बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से करते हैं और मासिक किस्त यानी ईएमआई करवाने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टफोन को खरीदने के लिए तीन से छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प मौजूद है.
Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
- इस स्मार्टफोन में 6.3-inch IPS LCD 2.5D curved डिस्प्ले है जिसमें FHD+ (2,340 x 1,080 pixels) रिजॉल्यूशन है
- फोन में Gorilla Glass 5 युक्त पैनल है
- रीयलमी 3प्रो में Snapdragon 710 SoC के साथ octa-core CPU 2.2GHz और Adreno 616 GPU प्रोसेसर है.
- माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है. पहला कैमरा 16मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5मेगापिक्सल है
- फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 25मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
- स्मार्टफोन ColorOS 6.0 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है
- Realme 3 Pro में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4,025mAh की दमदार बैटरी है