Realme 2 Pro की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है और अब ये इसके बेस मॉडल की कीमत 11,990 रुपये होगी. Realme 2 Pro को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और उस समय ये 8 जीपी रैम और Qualcomm Snapdragon 660 मोबाइल प्लेटफार्म श्रेणी में सबसे सस्ता फोन था. उस समय इसकी कीमत 13990 रुपये थी और इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था. हालांकि अब कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 11990 रुपये होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले भी Realme 2 Pro फ्लिपकार्ड की सेल में डिस्काउंट पर 11990 रुपये में मिल चुका है, लेकिन अब ये इसकी स्थाई कीमत होगी. Realme 2 Pro के बेस वैरियंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. इसकी कीमत अब 1000 रुपये घटकर 11990 रुपये होगी. मिड लेवल वैरियंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. ये फोन 13990 रुपये में मिलेगा. इसी तरह हाईएंड वैरियंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 15990 रुपये होगी.

Realme 2 Pro हार्ड प्लास्टिक वाले  polymer ग्लास बैक के साथ आता है. स्क्रीन फुट एचडी पैनल के साथ है. स्क्रिन का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पॉवर बैकअप की बात करें तो Realme 2 Pro 3,500mAh की बैटरी है. इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4G VoLTE का ऑप्शन दिया गया है.