WhatsApp पर नए स्टीकर्स के साथ दें राम नवमी की शुभकामनाएं
प्ले स्टोर में आप राम नवमी के स्टीकर्स को सर्च करेंगे तो आपके सामने राम नवमी के स्टीकर्स की पूरी लिस्ट होगी. इनमें से किसी भरोसेमंद ऐप को डाउनलोड करके वहां से भगवान राम के स्टीकर्स का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सऐप मैसेज में कर सकते हैं.
राम नवमी की त्योहार आज पूरे देश में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को यह पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी यह त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने तो राम नवमी के लिए विशेष स्टीकर्स और जिफ (GIF) लॉन्च किए हैं. व्हाट्सऐप यूजर्स भी इन स्टीकर और जिफ का अपने संदेशों में खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
कैसे डाउनलोड करें रामनवमी के स्टीकर
राम नवमी के स्टीकर इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप पर जाना होगा. जब व्हाट्सऐप पर आप किसी को मैसेज करते हैं तो उसके नीचे इमोजी, स्टीकर्स और जिफ का ऑप्शन भी आता है. जहां जाकर आप अपनी पसंद की इमोजी, जिफ या स्टीकर अपने मैसेज के साथ अटैच करके भेज सकते हैं. अब राम नवमी के स्टीकर लेने के लिए जब आप मैसेज के बाद स्टीकर आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्टीकर्स की एक पूरी लिस्ट खुल जाएगी. इन स्टीकर्स को ऊपर एक प्लस (+) का चिह्न बना होता है.
गेट मोर स्टीकर्स
जब आप उस प्लस पर क्लिक करेंगे तो ऑल स्टीकर्स करके एक लिस्ट खुल जाएगी. जब आप उस लिस्ट को स्क्रॉल करते हुए नीचे की जाएंगे तो आपके सामने 'गेट मोर स्टीकर्स' (Get More Stickers) ऑप्शन आएगा. 'गेट मोर स्टीकर्स' पर क्लिक करने पर यह आपको प्ले स्टोर पर ले जाएगा जहां स्टीकर्स की एक नई दुनिया आपके सामने होगी.
प्ले स्टोर में आप राम नवमी के स्टीकर्स को सर्च करेंगे तो आपके सामने राम नवमी के स्टीकर्स की पूरी लिस्ट होगी. इनमें से किसी भरोसेमंद ऐप को डाउनलोड करके वहां से भगवान राम के स्टीकर्स का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सऐप मैसेज में कर सकते हैं. इस तरह आप राम नवमी के स्टीकर्स के साथ अपने परिजनों और मित्रों को रामनवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.