QR Code से Payment करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, वर्ना पड़ जाएंगे लेने के देने
QR Code Payment News in Hindi: अधिकतर लोग क्यूआर कोड के जरिए ही पैसों का लेन-देन करना उचित समझते हैं.क्योंकि यहां से पैसा ट्रांसफर करना आसान है और यह समय भी बहुत कम लेती है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
इन बातों का भी रखें ध्यान
QR Code Payment News in Hindi: क्या आप भी QR Code के जरिए अधिकतर डिजिटल पेमेंट करते हैं? अगर हां तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट करने वालों की आज की डेट में कमी नहीं है.अधिकतर लोग क्यूआर कोड के जरिए ही पैसों का लेन-देन करना उचित समझते हैं.क्योंकि यहां से पैसा ट्रांसफर करना आसान है और यह समय भी बहुत कम लेती है.
क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पॉन्स कोड है.यह दिखने में Square Barcode की तरह ही हैं जिसे सबसे पहले जापान में बनाया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं. यदि आप कहीं डिजिटल पेमेंट क्यूआर कोड से कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि स्कैन करने पर क्यूआर कोड आपको केवल आपके पेमेंट्स ऐप पर ही ले जाए. अगर यह आपको कहीं और ले जाता है तो फिर आपको सर्तक रहने की जरूरत है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
भूल कर भी न करें ये गलतियां
अगर कभी क्यूआर कोड स्कैन करने पर आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिंक पर ले जाया जाता है तो आप तुरंत वहां से हट जाएं.हो सकता है जो ऐप आपसे डाउनलोड करने को कहा जा रहा हो उससे आपके बैंक अकाउंट में रखने वाले पैसों पर असर पड़े.कई बार हैकर्स आपके ई-मेल में भी ये कहकर क्यूआर कोड्स भेजते हैं कि अगर पेमेंट फेल हो गया है तो यहां से पूरा करें. इस तरह के मेल से बचें और इनमें आए क्यूआर कोड्स को कतई स्कैन न करें. ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आपको कोई भी व्यक्ति क्यूआर कोड इस्तेमाल करके पैसे रिसीव करने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं और ऐसा न करें.क्योंकि अमाउंट रिसीव करने के लिए कभी भी क्यू आर कोड को स्कैन नहीं किया जाता है.शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप या फिर किसी भी छोटे-बड़े दुकान में जब आप क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल काफी सावधानी के साथ करना चाहिए.
QR Code में क्या Store हो सकता है?
इसे बड़ी आसान सी भाषा में बोलें तो क्यूआर कोड ‘image-based hypertext link’ जिसका इस्तमाल हम offline mode में भी कर सकते हैं. इसमें हम कोई भी URL को encode कर सकते हैं जिससे की अगर कोई QR Code को Scan करे तो वो website आराम से खुल सकता है. उदहारण के तोर पर अगर आप चाहते हैं की कोई आपके फेसबुक पेज को लाइक करें तब आप अपने facebook page का URL उस QR कोड में दे सकते है जिससे की कोई अगर उसे scan करना चाहे तो वो redirect होकर आपके Facebook पेज में ही जाएगा.
07:39 PM IST