रिलायंस जियो के दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखने के बाद से सस्ते टैरिफ की जंग लगातार जारी है. हर कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर एक की हुई हैं. कोई अपने प्लान अपडेट कर रहा तो कोई नए और आकर्षक प्लान पेश कर रही है. आज के समय में टेलीकॉम बाजार पूरी तरह डेटा पर आधारित हो गई है. बता दें पिछले दिनों Airtel और Vodafone ने 199 रुपये के प्लान को रिवाइज किया था. आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर में न्यूनतम 200 रुपये तक में कौन सा प्लान ग्राहकों को कहां तक रोक पाता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel 199 प्लान

कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने 199 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया है. ग्राहकों को अब इस प्लान के तहत रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल मिल रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. इस हिसाब से ग्राहकों को कुल 42 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके अलावा 28 दिनों के लिए लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त है. रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है.

Jio 198 प्लान

रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्लान के तहत रोजाना ग्राहकों को 2जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस तरह यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके अलावा 28 दिनों के लिए लोकल और एसटीडी अनिलिमिटेड कॉलिंग फ्री है. रोजाना 100 एसएमएस भी मिल रहा है. इतना ही नहीं इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

Jio का 149 प्लान

Jio अपने 149 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री है. साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी मिल रहा है. इस प्लान के तहत भी जियो ऐप का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

 

Vodafone 199 प्लान

वोडाफोन 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दे रहा है. रोजाना 100 SMS भी मिल रहा है. सबकुछ एयरटेल जैसा ही है, लेकिन अंतर है कि इसमें कॉलिंग की लिमिट कर दी गई है. इस प्लान के तहत रोजाना 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट मुफ्त है. लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों को 1 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से देना होगा.

Vodafone 169 प्लान

वोडाफोन 169 रुपये के प्लान के तहत रोजाना 1 जीबी डेटा दे रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग फ्री है.