कोरोना संक्रमण (Covid-19 Outbreak) के चलते कामकाज के तरीके बदल गए हैं. अनलॉक (Unlock) में बहुत सी चीजें सामान्य होने लगी हैं. ऑफिस खुल गए हैं और पूरी संख्या में लोग दफ्तर जा रहे हैं. लेकिन काम के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल जैसी बातों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ऑफिसों में अटेंडेंस (Attendance) के तरीके भी बदल गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अब अपनी अटेंडेंस सेल्फी से दर्ज करा सकेंगे. अब तक कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम से अपनी अटेंडेंस दर्ज कराते रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते यह बदलाव किया गया है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के स्थान पर सेल्फी आधारित सिस्टम लागू किया जा रहा है.

ऐप से लगेगी अटेंडेंस

इस सिस्टम में अटेंडेंस दर्ज करने के लिए स्टाफ को अपने कार्यालय में तय शिफ्ट और तय समय पर उपस्थित होकर अपने खुद के मोबाईल से कंपनी के 'प्रयास ऐप' (Prayas App) को खोलकर सेल्फी के माध्यम से अटेंडेंस दर्ज करानी होगी. ड्यूटी पूरी होने पर कार्यालय छोड़ते समय भी फिर से यही काम करना होगा. कर्मचारियों को ऐसे स्थान से सेल्फी लेनी होगी जहां से उनके बैठने का स्थान या कार्य करने का स्थान साफ रूप से दिखाई दे रहा हो.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,63,187 सैंपलों की जांच की गई. देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 52.80 फीसदी हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 6922 मरीज ठीक हुए हैं. 

देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,54,065 हो गया है और मरने वालों की संख्या 11,903 हो गई है.