उस समय जब भारत वायु प्रदूषण से जूझ रहा हो, खासतौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली. ऐसे समय में दिल्ली -एनसीआर में प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड लांच करने जा रहा है ऐप आधारित इलेट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) कैब सेवा जिसे नाम दिया गया है 'इवेरा- Evera'. इवेरा (Everacabs) का मुख्य उद्देश्य है कि वह ग्राहकों को कम दर में उचित, साफ सुथरी और अरामदायक सवारी का आनंद दे सके. इवेरा कैब सेवा 100 प्रतिशत इलेट्रिक कैब है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैब सेवा कंपनी प्रकृति ने जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में 500 टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है.

टाटा पावर के सहयोग से कंपनी दिल्ली-एनसीआर के 30 स्थानों पर धीमी और पांच स्थानों पर फास्ट चार्जिग प्वाइंट लगा रही है, जो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा चार्जिग इन्फ्रास्ट्रक्चर है. यह चार्जिग प्वाइंट ग्रेटर कैलाश, खान मार्केट, मोती बाग, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जोर बाग जैसी जगहों पर होगी.

एक शोध के मुताबिक पूरे विश्व में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं.

भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अनुसार, वाष्पशील कच्चा तेल सेक्टर सालाना लगभग 142 मिलियन टन सीओ-2 उत्पादित करता है, जिसमें से 123 मिलियन टन अकेले सड़क परिवहन खंड द्वारा योगदान दिया जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यह इलेक्ट्रिक कैब शून्य कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है जो वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद करेगा. इससे शहर के लोग वायु प्रदूषण की चिंता किए बिना आसानी से सांस लेने में सक्षम होंगे.