चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) के नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi Note 10 के सस्ते वर्जन स्मार्टफोन Xiaomi Mi Note 10 Lite अब एक, दो, तीन नहीं बल्कि पांच रीयर कैमरों का सेटअप के साथ भी लॉन्च होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा भी होगा. XDA Developers के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को FCC से पेंटा कैमरा और Snapdragon 730G के साथ सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस स्मार्टफोन जिसका कोड M2002F4LG है, से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. बता दें, Xiaomi Mi Note 10 स्मार्टफोन का कोड M1910F4G है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि Xiaomi Mi Note 10 के मुकाबले Xiaomi Mi Note 10 Lite में थोड़ा अंतर है और इसे सस्ते दाम में पेश किया जाएगा. Xiaomi Mi Note 10 Lite को अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन बताया जा रहा है. 

Xiaomi Mi Note 10 से कितना अलग होगा Xiaomi Mi Note 10 Lite

स्क्रीन: दोनों में एक जैसे (6.47 HD FHD + घुमावदार OLED, 19: 9, वॉटरड्रॉप notch)

Xiaomi Mi Note 10 Lite में रियर कैमरे: 64MP + 8MP + 8MP + 5MP + 2MP

Xiaomi Mi Note 10 Lite में फ्रंट कैमरा 16MP का होगा

लेजर फोकस: कोई लेजर ऑटो-फोकस नहीं

बैटरी क्षमता: दोनों में एक ही है (5260mAh)

नेटवर्क: LTE बैंड 41 सपोर्टेड

CPU: दोनों में एक ही है (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G)

सॉफ्टवेयर: MIUI 11 के साथ एंड्रॉयड 10

चार्जिंग: दोनों में 30W चार्ज

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि Xiaomi Mi Note 10 और उसके सस्ते वर्जन वाले स्माार्टफोन Xiaomi Mi Note 10 Lite को भारत में अभी कोरोनावायरस की वजह से लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी इस 31 मार्च 2020 को लॉन्च करने वाली थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन की भारत के लिए ऑफिशिल कीमत सार्वजनिक नहीं किया है.