ये स्मार्टफोन 5000 रुपये तक खरीद सकते हैं सस्ता, यहां लगी है सेल
Xiaomi: कंपनी Poco F1 के हायर-वेरिएंट को कम कीमत (Poco F1 Deal) में बेच रही है. साथ ही साथ Mi.com पर आप स्मार्टफोन पर no-cost EMI ऑप्शन और 2,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी अपने स्मार्टफोन Poco F1 के लिए खास सेल 26-31 जुलाई तक चला रही है. इसमें आप 5000 रुपये तक सस्ता स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. शाओमी ने अपने पोर्टल mi.com पर पोको एफ 1 के लिए Poco Days Sale नाम से सेल लगाई है. सस्ते में खरीदारी के साथ-साथ यहां आप एक्सचेंज ऑफर में भी शॉपिंग कर सकते हैं.
इस सेल के दौरान आप Poco F1 स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी पहले 20,999 रुपये की कीमत थी. इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकाता है.
इस सेल के दौरान कंपनी Poco F1 के हायर-वेरिएंट को कम कीमत (Poco F1 Deal) में बेच रही है. साथ ही साथ Mi.com पर आप स्मार्टफोन पर no-cost EMI ऑप्शन और 2,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
ये है इसका स्पेसिफिकेशंस
Poco F1 स्मार्टफोन में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले वाइड नॉच के साथ है.
यह स्मार्टफोन एक बड़े नॉच के साथ मौजूद है.
इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर है जो 8 जीबी तक की रैम के साथ आता है.
फोन में 4,000mAh बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर है
स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है
Poco F1 में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है, बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है
कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C port, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS और Wi-Fi 802.11ac मौजूद है.