तेजी से डिजिटल हो रहा है इंडिया! टेक्नोलॉजी अपनाने के मामले में अमेरिका और चीन के साथ खड़ा हुआ भारत
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2 साल में 5G सर्विसेज पूरे देश में फैलाया जाए. इसके लिए 2.8 लाख करोड़ का होगा मेगा इन्वेस्टमेंट किया जाएगा.
5G Service in India: भारत में 1 अक्टूबर से इंटरनेट की रफ्तार बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहे India Mobile Congress में 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे. 5G टेक्नोलॉजी 4G का एडवांस वर्जन है. भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत नई क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी एडॉप्शन में देश की बढ़ती धाक की झलक भी दुनिया के सामने आएगी. क्योंकि इससे पहले 2G, 3G और 4G सर्विसेस का विकसित देशों से भारत आने का सफर काफी लंबा होता था, लेकिन समय के साथ इसमें अब बदलाव देखने को मिल रहा है.
टेक्नोलॉजी एडोप्शन में बढ़ती भारत की रफ्तार
टेक्नोलॉजी एडॉप्शन में भारत की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इसका बेहतर उदाहरण मोबाइल इंटरनेट सर्विस के अपग्रेडेशन के तौर देखा जा सकता है. देश में 2G और 3G सेवाओं की शुरुआत विकसित देशों की तुलना में करीब 10 साल देरी से हुई. विकसित देशों में 2G और 3G सर्विस 90 के दशक में शुरू हुई, लेकिन भारत में यह 2002 तक पहुंची. लेकिन 4G टेक्नोलॉजी भारत में केवल 3 से 5 साल बाद ही पहुंच गई. 5G सर्विस को लेकर यह अवधि और घटकर 3 साल से भी कम समय में होने वाला है. बता दें कि दक्षिण कोरिया ने सबसे पहले अप्रैल 2019 में 5G सर्विस पूरे देश में शुरू किया था.
देश में 6G सर्विसेज जल्द
खास बात यह है कि भारत में अब 6G सर्विसेस की बातें हो रही है. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यूजर्स को 6G सर्विसेस 2023 के अंत तक या 2024 के शुरुआत तक मिलने लगेगी. भारत की टेक्नोलॉजी एडोप्शन की तेज रफ्तार से डिजिटल होते सफल इंडिया की नई कहानी गढ़ी जा रही है. भारत अब उस कतार में खड़ा है जहां दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जैसे अमेरिका और चीन हैं. बढ़ती इंटरनेट की रफ्तार यूजर्स एक्सपीरियंस और ग्रोथ को नई दिशा दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2 साल में 5G सर्विसेज पूरे देश में फैलाया जाए. इसके लिए 2.8 लाख करोड़ का होगा मेगा इन्वेस्टमेंट किया जाएगा.
5G सर्विसेज से कई फायदे
5G सर्विस शुरू होने से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात प्रबंधन जैसे तमाम क्षेत्रों में क्रांति की उम्मीद है. Alexa और Google Home जैसी अन्य टेक्नोलॉजी की डिमांड बढ़ेगी. गेमिंग सेक्टर में नई संभावनाएं पैदा होंगी. मेडिकल सेक्टर में रोबोट की मदद से सर्जरी की तकनीकी को आसान किया जा सकता है. यूजर्स को बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी.