एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop) से तस्वीर को एडिट करके उसे पूरी तरह बदल देने की कला से हम सभी परिचित हैं, लेकिन अब एडोब के नए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आप उसी तरह चुटकियों में वीडियो एडिट कर सकते हैं. वीडियो से जिस चीज को चाहें हटा सकते हैं, जिसे चाहें जोड़ सकते हैं. एडोब के इस सॉफ्टवेयर का नाम आफ्टर इफेक्ट्स (After effects) है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आफ्टर इफेक्ट्स का एक वीडियो

 

 

एडोब के आफ्टर इफेक्ट्स की मदद से यूजर वीडियो में से किसी भी अनवांटेड एलिमेंट को हटा सकते हैं. चाहें वो कोई व्यक्ति हो या कोई और सामान. उसकी जगह उससे छिप गया बैकग्राउंड का दृश्य अपने आप दिखने लगेगा. ऐसा लगेगा ही नहीं कि वहां कोई ऑब्जेक्ट था.  इसके लिए एडोब सेंसई मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है. किसी भी एक फ्रेम से ऑब्जेक्ट को हटाने के बाद आपको इसे वीडियो के हर फ्रेम से नहीं हटाना होगा. अभी तक अनवांटेड ऑब्जेक्ट को सिर्फ स्टिल या तस्वीरों से ही हटाया जा सकता था.

देखिए कैसे काम करता है सॉफ्टवेयर

 

 

एडोब ने इस फीचर को सबसे पहले 2017 में एडोब स्नीक में प्रायोगिक तौर पर दिखाया था. इसका नाम प्रोजेक्ट क्लोक रखा गया था. अब क्रियेटिव क्लाउड सब्सक्राइबर इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पोस्ट प्रोडक्शन एडिटिंग में इस टूल का इस्तेमाल बेहद कारगर हो सकता है. कई बार वीडियो के फ्रेम में एक छोटी सी कमी के चलते पूरा वीडियो दोबारा शूट करना पड़ता था. अब ऐसी कमी एडिटिंग से दूर हो जाएगी.