WhatsApp पर Ring मतलब खतरे की घंटी! इन नंबरों से आई कॉल को उठाया तो गवां देंगे लाखों रुपए- फटाफट नोट कर लें
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Jul 29, 2024 04:00 PM IST
धोखाधड़ी का सिलसिला इन दिनों खूब चल रहा है. (Spam Call) मैसेज, मेल, कॉल्स पर आज कल लोगों के साथ काफी ज्यादा धोखाधड़ी हो रही है. किसी को लिंक भेजकर लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है तो किसी से कॉल पर OTP मांगा जा रहा है. ये सभी कोई और नहीं बल्कि स्कैमर्स कर रहे हैं, जो कि लाखों पैसे लूट लेते हैं. इन दिनों इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर लोगों को अलग-अलग नंबरों से फेक कॉल्स आ रही हैं. (Fake calls on WhatsApp) इन नंबरों से कॉल कर स्कैमर्स लोगों से पैसे लूट रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-से नंबरों को आपके इग्नोर करना है.
1/5
यूजर्स को दी जा रही है धमकी
2/5
'खतरनाक' WhatsApp नंबर
TRENDING NOW
3/5
इन देशों के नंबरों और मैसेज को भी करें इग्नोर
4/5