• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp ने बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, एक्शन लेते हुए कंपनी ने कहा- लिस्ट में और हैं शामिल

WhatsApp ने बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, एक्शन लेते हुए कंपनी ने कहा- लिस्ट में और हैं शामिल

WhatsApp banned Accounts: वॉट्सऐप ने 71 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स बैन किए हैं. ये डेटा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का है. कहीं आपका वॉट्सऐप लिस्ट में तो नहीं?
Updated on: June 03, 2024, 03.29 PM IST
1/5

71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन

WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को मेंटेन रखते हुए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बंद कर देता है. क्योंकि कई स्कैमर्स या यूजर्स धोखाधड़ी करते हुए पकड़े जाते हैं. Meta कंपनी की इस मैसेजिंग ऐप ने अपनी हालिया भारत मासिक रिपोर्ट में बताया है कि 1 अप्रैल, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 तक उसने लगभग 71 लाख भारतीय अकाउंट बंद कर दिए. 

2/5

अकाउंट बैन करने की क्या रही वजह?

ऐसा उन्होंने गलत इस्तेमाल रोकने और अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए किया है. (WhatsApp Privacy) कंपनी ने ये भी बताया है कि अगर यूजर्स उनके नियम तोड़ते रहेंगे तो वो आगे भी अकाउंट बंद करने की कार्रवाई करेंगे.

3/5

WhatsApp ने एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

WhatsApp ने अप्रैल महीने में कुल 71 लाख 82 हजार अकाउंट बंद कर दिए. इनमें से 13 लाख 2 हज़ार अकाउंट को तो किसी भी शिकायत आने से पहले ही WhatsApp ने बंद कर दिया. दरअसल, WhatsApp गलत हरकतों को पहले ही रोकने की कोशिश करता है. इसके लिए वो एडवांस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करता है, ताकि किसी भी गड़बड़ी की पहचान हो सके. ये टेक्नॉलॉजी संकेतों को ढूंढती है जो बताते हैं कि कोई अकाउंट गलत काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

4/5

शिकायत पर 6 अकाउंट्स पर एक्शन

ध्यान देने वाली बात ये है कि अप्रैल 2024 में WhatsApp को यूजर्स से कुल 10,554 शिकायतें मिलीं. ये शिकायतें कई तरह की थीं, जिनमें अकाउंट से जुड़ी दिक्कतें, बैन होने पर अपील, ऐप से जुड़ी परेशानियां और सुरक्षा को लेकर चिंताएं शामिल थीं. लेकिन, इन शिकायतों के आधार पर सिर्फ 6 अकाउंट्स पर ही कार्रवाई की गई. ये बताता है कि किसी अकाउंट को बंद करने से पहले WhatsApp सख्त नियमों का पालन करता है.

5/5

वॉट्सऐप उठा रही है सख्त कदम

WhatsApp ने जो भारतीय अकाउंट्स बंद किए हैं, वो दरअसल साल 2021 में बने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियमों का पालन करने की उनकी कोशिश का हिस्सा है. ये नियम कंपनियों को ये रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए कहते हैं कि उन्होंने यूजर्स की शिकायतों और कानून तोड़े जाने पर क्या कार्रवाई की. WhatsApp की जून 2024 की ताजा रिपोर्ट बताती है कि वो यूजर्स की शिकायतों और अपने खुद के एडवांस टेक्नॉलॉजी की मदद से गलत हरकतों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.