Vivo S1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Vivo S1 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो (Vivo) के इस नए फोन की कीमत 19,900 रुपए रखी गई है. इस नए फोन के रियर में डायमंड शेप वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन की सेल 4 जनवरी यानी आज से शुरू हो गई है. कस्टमर इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं. 
Updated on: January 04, 2020, 12.12 PM IST
1/5

अमेजन और फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं ऑर्डर

आप इस फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर सहित अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से भी ऑर्डर कर सकते हैं. डिवाइस तीन कलर में बाजार में उपलब्ध है. इसमें मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट कलर आपको मिलेंगे. तीनों ही कलर देखने में काफी अच्छे हैं. 

2/5

कंपनी के डायरेक्टर ने दिया बयान

वीवो इंडिया के डायरेक्टर-ब्रांड स्ट्रेटजी निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, एस1 प्रो एक नई टेक्नोलॉजी का अच्छा एग्जामपल है. यह डायमंड शेप के रियर कैमरा पैनल को सपोर्ट करता है और इस इंडस्ट्री में यह अपने तरह का पहला उपकरण है. वीवो एस 1 प्रो हमारी एस-सीरीज का दूसरा एडिशन है. यह डिवाइस आज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

3/5

जानिए फोन की स्पेसिफिकेशन

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 का प्रोसेसर है. इतना ही नहीं इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी का नेटिव स्टोरेज दिया गया है.

4/5

फोन का कैमरा

कैमरे की बात की जाए तो डिवाइस 48 एमपी के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, जिसमें पीछे 8 एमपी का सेकेंडरी स्नैपर के साथ एक कपल 2 एमपी लैंस भी दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 32 एमपी का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.   

5/5

मिलेंगे ये ऑफर्स

Vivo S1 Pro खरीदने के लिए आपको कई ऑफर्स मिल रहे हैं. ICICI कार्डहोल्डर्स को 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा और यहां कंपनी वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ग्राहकों को दे रही है. ये ऑफर्स ऑफलाइन ग्राहकों को मिलेंगे. वहीं ऑनलाइन ऑफर्स की बात करें तो यहां ग्राहकों को 31 जनवरी तक वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड EMI परचेज पर 10 फीसदी ICICI बैंक कैशबैक और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.