• होम
  • तस्वीरें
  • Tech Round Up: Apple के WWDC इवेंट की लॉन्च डेट से लेकर Redmi के स्मार्टफोन्स तक- जानिए इस हफ्ते क्या-क्या हुआ खास

Tech Round Up: Apple के WWDC इवेंट की लॉन्च डेट से लेकर Redmi के स्मार्टफोन्स तक- जानिए इस हफ्ते क्या-क्या हुआ खास

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर हफ्ते कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. टेक से जुडी कई बड़ी कंपनियों ने अपने अपडेट्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, इवेंट की जानकारी साझा की है. इस हफ्ते Apple, Meta से लेकर कई कंपनियों ने अपने अपडेट्स जारी किए हैं, तो वहीं Samsung, Motorola जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में गैजेट्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या हुआ खास.
Updated on: March 31, 2023, 06.28 PM IST
1/10

Apple WWDC 2023 की डेट अनाउंस

Apple फैंस के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने अपने मचअवेटेड इवेंट WWDC 2023 की तारीख का ऐलान कर दिया है. ये इवेंट 5 जून से लेकर 9 जून 2023 तक चलेगा. इस एनुअल कांफ्रेस में लेटेस्ट iOS, macOS, iPadOS, watchOS, and tvOS वर्जन अनवील हो सकते हैं.  

2/10

FB-Insta का ब्लू टिक भी होगा पेड

मेटा यूजर्स के लिए बुरी खबर है. Meta ने सोशल मीडिया हैंडल्स के लिए वेरिफिकेशन पेड कर दिया है. अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे. इंडिया में मेटा वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल यूजर को मंथली 1,450 रुपए देने होंगे. वहीं वेब यूजर्स को 1,099 रुपए देने होंगे.   

3/10

Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च

Redmi ने लॉन्च की Note 12 Series. सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. Redmi Note 12 4G और Redmi 12C. ये दोनों स्मार्टफोन्स 50MP कैमरा के साथ आते हैं. Redmi 12C Helio G85 SoC प्रोसेसर से लैस है. वहीं Redmi Note 12 में मिलेगा Snapdragon 685 SoC प्रोसेसर.  

4/10

Apple ने लॉन्च की 'Pay Later' सर्विस

Apple के गैजेट्स खरीदना अब और भी आसान होगा. Apple ने लॉन्च की 'Apple Pay Later' सर्विस. इस स्कीम की मदद से यूजर्स बिना पूरा पेमेंट दिए प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. बाद में इसका पूरा पेमेंट करना होगा. पेमेंट के लिए 6 हफ्तों का वक्त मिलेगा और 4 किस्तों में पूरा भुगतान करना होगा. इस पर न तो कोई ब्याज देना होगा और न ही कोई फीस लगेगी.  

5/10

Microsoft का Security Co-pilot लॉन्च

Microsoft ने लॉन्च किया AI टेक्नोलॉजी बेस्ड Security Co-pilot. यह चैटबॉट OpenAI के GPT-4 के साथ मिलकर काम करता है. वहीं Microsoft का चैटबॉट पावर प्वाइंट स्लाइड भी बना सकता है. कंपनी का मानना है कि इस चैटबॉट के आने से साइबर सिक्योरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी.   

6/10

Asus के 5 नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च

Asus ने लॉन्च किए ROG सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप्स. इनमें Strix (स्ट्राइक्स) Scar 16, Scar 18 और Zephyrus (जे़फ्यूरस) M16 में 13th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Scar 17, और Zephyrus Duo 16 में Rygen 9 7945Hx चिपसेट दिया गया है. ROG सीरीज का स्टार्टिंग प्राइस 2, 69,990 रुपए है. वहीं, Zephyrus M16 और Duo 16 की प्राइस 2,99,990 रुपए है.  

7/10

Moto G13 हुआ लॉन्च

मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में Moto G13 लॉन्च कर दिया है. इसमें 4GB RAM, 128GB स्टोरेज दी गई है. Moto G13 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 5000mAh बैटरी मिलती है. इसकी कीमत है 9,999 रुपए.   

8/10

Infinix का Hot 30i लॉन्च

Infinix ने लॉन्च किया Hot 30i स्मार्टफोन. ये MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है. 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है. इसके 8GB+128GB variant की कीमत है 8,999 रुपए.  

9/10

Samsung पोर्टेबल SSD लॉन्च

सैमसंग लाया ATM कार्ड जितना छोटा पोर्टेबल SSD. इसका नाम T7 Shield है. इंडिया में इसे 1TB, 2TB और 4TB के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें यूजर्स को हाई क्विलिटी पिक्चर्स, 4K और 8K जैसी वीडियोज को स्टोर करने के लिए 4TB तक की स्टोरेज मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत ₹30,000 रुपए है.  

10/10

'गायब होने वाले मैसेज' में जुड़ेंगी नई ड्यूरेशन

WhatsApp Disappearing मैसेज में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. डिसअपीयरिंग मैसेज में 15 नई टाइमिंग्स को जोड़ा जाएगा. फिलहाल प्लेटफॉर्म पर गायब होने वाले मैसेज के लिए 3 ड्यूरेन- 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलता है. लेकिन, जल्द ही नई ड्यूरेशन में 15 ऑप्शन हो सकते हैं. इसमें 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की ड्यूरेशन हो सकती है.