• होम
  • तस्वीरें
  • Samsung F55 5G First Impression: पहला, सेगमेंट का सबसे पतला-हल्का Vegan Leather स्मार्टफोन

Samsung F55 5G First Impression: पहला, सेगमेंट का सबसे पतला-हल्का Vegan Leather स्मार्टफोन

Samsung ने इंडियन मार्केट में अपना पहला Vegan Leather स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसमें 6.7” Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले, 1000nits ब्राइटनेस है. खास बात जो इस फोन की है वो है डिजाइन. इसका Classy Vegan leather फिनिश काफी प्रीमियम लुक देता है. कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट का अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है, जिसकी थिकनेस है 7.8mm और वजन है 180 ग्राम. साथ ही कैमरा मॉड्यूल्स और Saddle Stitch डिजाइन भी इसे खूबसूरत बनाती है. आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ.
Updated on: May 27, 2024, 11.56 PM IST
1/3

Samsung F55 5G की डिजाइन

Galaxy F55 5G इस साल का और इस सेगमेंट का अब तक का सबसे पतला Vegan Leather स्मार्टफोन है. Galaxy F55 5G में यूनीक saddle stitch पैटर्न है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इसके कैमरा को गोल्डन रिंग से फ्रेमिंग दी हुई है. ये दो कलर ऑप्शन Apricot Crush और Raisin Black में अवलेबल है. इसका वजन 180 ग्राम और थिकनेस 7.8mm है.   

2/3

Samsung F55 5G की डिस्प्ले

Samsung F55 में 6.7 इंच की Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल्स और व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है. इसमें 1000nits तक की हाई ब्राइटनेस और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी है. इसकी मदद से यूजर्स ब्राइट सनलाइट में भी अपने फेवरेट कंटेंट को मजे से देख सकते हैं. इसमें शामिल 120Hz रिफ्रेश रेट बेहतरीन स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देती है.   

3/3

Samsung F55 5G प्रोसेसर

Galaxy F55 5G में मिलता है 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर, जिसकी मदद से आप मल्टीपल टास्क आसानी से बिना रुकावट के कर सकेंगे वो भी अल्टीमेट 5G स्पीड के साथ. इसका प्रोसेसर हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ दमदार मोबाइल एक्सपीरियंस भी देता है.