Samsung ने शुरू की कॉन्टैक्टलेस कस्टमर सर्विस, WhatsApp की लेगी मदद
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Jul 06, 2020 04:02 PM IST
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में कॉन्टैक्टलेस कस्टमर सर्विस (Contactless Customer Service) की शुरुआत की है. इसके लिए कंपनी मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) की मदद से अपने कस्टमर्स को इस कोरोनाकाल में सर्विस देगी. इस सर्विस में सैमसंग अपने कस्टमर्स की समस्या से जुड़े सवालों का व्हाट्सऐप के जरिये तुरंत सॉल्यूशन देने की सर्विस शुरू की है.
1/5
इस तरह कर सकेंगे कॉन्टैक्ट

2/5
ऐसे करना होगा रजिस्टर

TRENDING NOW
3/5
प्रॉडक्ट को लेकर यह हेल्प मांग सकते हैं कस्टमर

4/5
सैमसंग मेंबर्स ऐप
