रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi)...इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों में अपने कस्टमर्स को अट्रेक्ट करने की होड़ लगी रहती है. ऐसे में कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस के साथ-साथ कस्टमर्स बनाने के लिए कई शानदार ऑफर्स भी निकालती है. चाहें फिर उन्हें सस्ते प्लांस के साथ ही ये ऑफर्स क्यों ना पेश करने हो. आज हम आपकों कुछ सस्ते और बेनिफिट्स से भरे रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं. कंपनी ने ये प्लांस आपको उनकी ऑफिशियल साइट्स पर दिख जाएंगे, जो कि 150 रुपए की कीमत के अंदर आते हैं. आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट के साथ क्या-क्या सुविधा दे रही हैं ये टेलीकॉम कंपनियां.
1/3
वोडाफोन-आइडिया का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) टेलीकॉम कंपनी 149 रुपये में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. (Vodafone-idea 150 Rupees Cheapest Plan) इस प्लान के अंदर यूजर्स को 2 जीबी डाटा और 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा दूसरा प्लान्स 99 रुपये का है. (Vodafone-idea ka sabse sasta recharge) इसमें 200 एमबी इंटरनेट डाटा मिलता है, हालांकि इसमें एक भी SMS नहीं मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है. वहीं तीसरा प्लान 129 रुपये का है, जो 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है.
2/3
Reliance Jio का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स को तोहफे के रूप में कई सारे बेनिफिट्स देता है. (Reliance Jio prepaid recharge plan benefits) इसमें सबस सस्ता प्लान आता है 149 रुपए का, जिसमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, साथ ही रोजाना 1GB इंटरनेट डाटा और रोजाना 100 SMS मिलाते हैं. (jio ka sabse sasta recharge) कंपनी का ये प्लान 24 दिनों के लिए वैलिड होता है. इसमें आपको एंटरटेनमेंट के तौर पर JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.
एयरटेल (Airtel) भी अपने कस्टमर्स को सस्ते से सस्ता रिचार्ज प्लान पेश करता है. (airtel prepaid recharge plan benefits) इसमें आपको 150 रुपये से कम में कई सारे बेनिफिट्स वाले रिचार्ज प्लांस मिल जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं 149 रुपये वाले प्लान की. (Airtel ka sabse sasta plan) इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और कुल 2GB डाटा का फायदा उठा सकते हैं. वहीं दूसरा प्लान आता है 129 रुपये का. ( airtel 150 Rupees Cheapest Plan) ये प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और 1GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.