Jio, Airtel और Vi का सबसे सस्ता प्लान, 150 रुपए के अंदर इन अनलिमिटेड बेनिफिट्स की कराएगा सैर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 26, 2021 11:29 AM IST
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi)...इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों में अपने कस्टमर्स को अट्रेक्ट करने की होड़ लगी रहती है. ऐसे में कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस के साथ-साथ कस्टमर्स बनाने के लिए कई शानदार ऑफर्स भी निकालती है. चाहें फिर उन्हें सस्ते प्लांस के साथ ही ये ऑफर्स क्यों ना पेश करने हो. आज हम आपकों कुछ सस्ते और बेनिफिट्स से भरे रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं. कंपनी ने ये प्लांस आपको उनकी ऑफिशियल साइट्स पर दिख जाएंगे, जो कि 150 रुपए की कीमत के अंदर आते हैं. आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट के साथ क्या-क्या सुविधा दे रही हैं ये टेलीकॉम कंपनियां.
1/3
वोडाफोन-आइडिया का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
![वोडाफोन-आइडिया का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज वोडाफोन-आइडिया का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/26/65927-vodafone-idea-prepaid-recharge-plan-below-150rs.jpg)
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) टेलीकॉम कंपनी 149 रुपये में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. (Vodafone-idea 150 Rupees Cheapest Plan) इस प्लान के अंदर यूजर्स को 2 जीबी डाटा और 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा दूसरा प्लान्स 99 रुपये का है. (Vodafone-idea ka sabse sasta recharge) इसमें 200 एमबी इंटरनेट डाटा मिलता है, हालांकि इसमें एक भी SMS नहीं मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है. वहीं तीसरा प्लान 129 रुपये का है, जो 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है.
2/3
Reliance Jio का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
![Reliance Jio का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज Reliance Jio का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/26/65928-reliance-jio-prepaid-recharge-plan-below-150rs.jpg)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स को तोहफे के रूप में कई सारे बेनिफिट्स देता है. (Reliance Jio prepaid recharge plan benefits) इसमें सबस सस्ता प्लान आता है 149 रुपए का, जिसमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, साथ ही रोजाना 1GB इंटरनेट डाटा और रोजाना 100 SMS मिलाते हैं. (jio ka sabse sasta recharge) कंपनी का ये प्लान 24 दिनों के लिए वैलिड होता है. इसमें आपको एंटरटेनमेंट के तौर पर JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.
TRENDING NOW
3/3
एयरटेल का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
![एयरटेल का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज एयरटेल का 150 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2021/09/26/65929-airtelprepaid-recharge-plan-below-150rs.jpg)