• होम
  • तस्वीरें
  • Hair Dryer से लेकर ट्रिमर तक Realme के इन सभी प्रोडक्ट्स ने ली एंट्री, दमदार फीचर के साथ कीमत होगी इतनी कम

Hair Dryer से लेकर ट्रिमर तक Realme के इन सभी प्रोडक्ट्स ने ली एंट्री, दमदार फीचर के साथ कीमत होगी इतनी कम

Realme TechLife का आज यानी 1 जुलाई को इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया. इस इवेंट में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स पेश किए.
Updated on: July 01, 2021, 05.22 PM IST
1/5

Realme Hair Dryer

रियलमी का यह टेक लाइफ प्रोडक्ट 1,999 रुपये की कीमत में आता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, यह महज 5 मिनट में गीले बालों को सुखा देता है. इसमें लगे फैन में 19,000rpm की पावर मिलती है. इसमें 1,400W का क्वाइल दिया गया है जो 55 डिग्री तक के टेम्परेचर को जेनरेट करता है. यह हेयर ड्रायर दो विंड स्पीड मोड, एक हीट सेटिंग और एक कोल्ड एयर सेटिंग के साथ आता है. इसमें हाई ग्रेड ABS और PC मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

2/5

Realme Beard Trimmer, Trimmer Plus

रियलमी ने Beard Trimmer और Beard Trimmer Plus पेश किया है. इसमें 10mm और 20mm के कॉम्ब मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्कीन फ्रेंडली ABS मैटेरियल बॉडी के साथ आता है. Beard Trimmer में 20 लेंथ सेटिंग्स मिलती है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. इसमें 800mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही, इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C फीचर दिया गया है. इसमें LED बैटरी इंडिकेटर भी मिलता है. Beard Trimmer Plus में 40 लेंथ सेटिंग्स मिलती है. साथ ही, यह IPX7 वाटर रेसिस्टेंस फीचर से लैस है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इन दोनों प्रोडक्ट्स को 5 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

3/5

Realme Buds 2 Neo

कंपनी ने 2019 में अपने वायर्ड ईयरफोन्स Realme Buds को पेश किया था. अब इस सीरीज में Buds 2 Neo को पेश किया गया है. यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आता है। इसकी कीमत 499 रुपये है और इसे आज से ही Flipkart और Realme के ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसके फीचर्स की बात करें तो यह 11.2 mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है. इसमें दमदार बेस फीचर मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह गियर शेप्ड केबल डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से इसके वायर के उलझने की संभावना बेहद कम होती है. इसमें रिड्यूस न्वॉइज फीचर मिलता है. यह 3.5mm ऑडियो जैक फीचर के साथ आता है. साथ ही, इसमें कंट्रोलिंग बटन्स भी दिए गए हैं.

4/5

DIZO Wirelss Neckband

इस वायरलेस नेकबैंड ( Wirelss Neckband) को चार कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है. इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक OnePlus Bullet से मिलता है. इसमें 11.2mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है और यह बेस बूस्ट प्लस एल्गोरिदम पर काम करता है. इसमें 150mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करने पर यह 17 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. यह वायरलेस नेकबैंड भी IPX4 वाटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस है. इसमें भी गेमिंग मोड 88ms लो लैटेंसी फीचर के साथ दिया गया है. इसे भी पहली बार सेल में 200 रुपए के डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जाएगा. यानी की इसे 1,299 रुपये में बेचा जाएगा.

5/5

DIZO GoPods D Wirelss

यह TWS (ट्रू वायरलेस) इयरबड्स मैटलिक टेक्सचर डिजाइन के साथ आता है. बड्स के वजन की बात करें, तो वो 4.1 ग्राम है, जिसे अगर चार्जिंग केस के साथ नापें, तो वो 39 ग्राम बैठता है. इसमें 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे एक बार चार्ज करने पर यह 20 घंटे तक का प्लेबैक सपोर्ट करेगा. इसके बड्स एक बार चार्ज होने के बाद 5 घंटे का बैकअप देंगे. GoPods D की कीमत कंपनी ने 1,599 रुपये रखी है, जिसे पहली बार सेल में 200 रुपए के डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जाएगा. इसका मतलब पहली सेल में ही ग्राहक इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं.