• होम
  • तस्वीरें
  • Realme Narzo 10 और Narzo 10A आपके बजट में है कितना बेहतर? इस तारीख को है पहली सेल

Realme Narzo 10 और Narzo 10A आपके बजट में है कितना बेहतर? इस तारीख को है पहली सेल

18 मई और 22 मई को होनी है.
Updated on: May 11, 2020, 06.42 PM IST
1/5

स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे

कंपनी ने रीयलमी नारजो 10 (realme Narzo 10) की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए रखी है. यह 4GB+128GB वेरिएंट में है. इसके अलावा रीयलमी नारजो 10ए (realme Narzo 10A) की शुरुआती कीमत 8,499 रुपए है. यह 3GB+32GB वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा.

2/5

स्मार्टफोन में डिस्प्ले और बैटरी

दोनों ही हैंडसेट में डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है. इसके अलावा दोनों में ही 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसमें 30 दिनों का स्टैंडबाई रहने की क्षमता है. दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

3/5

कैमरा

realme Narzo 10 में 48MP AI क्वाड कैमरा है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. जबकि रीयलमी नारजो 10ए के रीयर में 12MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.

4/5

प्रोसेसर में है थोड़ा फर्क

realme Narzo 10 में जहां MediaTek Helio G80 प्रोसेसर है, वहीं realme Narzo 10A स्मार्टफोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर है. हालांकि realme UI बेस्ड दोनों स्मार्टफोन में आपको तीन कार्ड का स्लॉट मिलेगा.

5/5

यहां से खरीद सकेंगे यह स्मार्टफोन

रीयलमी के मुताबिक, realme Narzo10 स्मार्टफोन को 18 मई को दिन में 12 बजे और realme Narzo 10A को 22 मई को दिन में 12 बजे http://realme.com और Flipkart की वेबसाइट से खरीदे जा सकेगा. (फोटो - IANS, जी बिजनेस/realme)