• होम
  • तस्वीरें
  • राइडिंग कितनी भी शेकी क्यों न हो, GoPro का Hero 10 Black करेगा सब स्मूथ और स्टेबल रिकॉर्ड, जानें सारी डिटेल्स

राइडिंग कितनी भी शेकी क्यों न हो, GoPro का Hero 10 Black करेगा सब स्मूथ और स्टेबल रिकॉर्ड, जानें सारी डिटेल्स

GoPro ने अपने नए कैमरा में पहले के वर्जन के मुकाबले कई सारे अपडेटेड फीचर्स को जोड़ा है ताकि वीडियो रिकॉर्डिंग मनचाही मिले
Updated on: September 18, 2021, 06.55 PM IST
1/5

60 से 240 FPS

सुविधाओं के लिहाज से Hero 10 Black, 60 फ्रेम प्रति सेकंड (FPS) पर 5.3K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 120 FPS पर 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग और 240 FPS पर 2.7K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग  की खूबियां समेटे हुए है. नया प्रोसेसर हाइपरस्मूथ 4.0 वीडियो स्टेबलाइजेशन शेक फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग को और सक्षम बनाता है.

2/5

LTM और 3DNR से लैस

GoPro के मुताबिक, नया GP2 प्रोसेसर लोकल टोन मैपिंग (LTM) और 3D नॉइज़ रिडक्शन (3DNR) के वीडियो अल्गोरिदम को सुधारता है जिससे फान्र डिटेल, रियलिस्टिक टेक्चर और लो लाइट में भी बेहतर कॉन्ट्रास्ट उपलब्ध कराता है.  

3/5

वीडियो स्टिल और मेगापिक्सल कनेक्शन

23 मेगापिक्सेल फ़ोटो के अलावा, Hero 10 Black 19.6MP वीडियो स्टिल को 5K 4:3 वीडियो और 15.8MP वीडियो स्टिल को 60-फ्रेम-प्रति-सेकंड 5.3K वीडियो से खींचने में सक्षम बनाता है.

4/5

हाई शेक में भी स्थिर वीडियो

हाइपरस्मूथ 4.0 इन-कैमरा वीडियो स्टेबलाइजेशन के बारे में बताते हुए, GoPro ने कहा कि Hero 10 Black सबसे ज्यादा हिला देने वाले शूट को भी स्थिर करने में सक्षम है. दरअसल कैमरे के इन-कैमरा होराइजन लेवलिंग फीचर को हीरो 9 ब्लैक (रिव्यू) में 27-डिग्री से ऊपर, हाई-पर्फॉर्मेंस सेटिंग्स में 45-डिग्री टिल्ट लिमिट से लाभ मिलता है.  

5/5

कंटेंट ट्रांस्फर स्पीड 50% फास्टर  

Hero 10 Black के साथ, GoPro ने वायर्ड और वायरलेस दोनों वर्जन में कंटेंट ट्रांस्फर स्पीड में सुधार किया है. GoPro के अनुसार, Hero 10 Black से क्विक ऐप पर वायरलेस ऑफलोडिंग अब पहले की तुलना में 30% तक ज्यादा तेज है. इसी तरह, GoPro ने कैंमरा से स्मार्ट फोन में क्विक ऐप की मदद से कंटेंट ट्रांस्फर के लिए खास USB wired ऑफलड ट्रांस्फर ऑपशन दिया है, ये वायरलेस के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट काम करता है.