• होम
  • तस्वीरें
  • Microsoft के Windows 95 के 25 साल हुए पूरे, जानें इस सफर में क्या रहा खास

Microsoft के Windows 95 के 25 साल हुए पूरे, जानें इस सफर में क्या रहा खास

टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पॉपुलर सॉफ्टवेयर विंडोज 95 (Windows 95) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. विंडोज 95 को 24 अगस्त को कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने जारी किया गया था और यह इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि जारी होने के पहले पांच हफ्तों में ही इसकी 70 लाख कॉपियां बेच दी गईं.
Updated on: August 25, 2020, 04.19 PM IST
1/5

विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए 

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए जिनमें न्यू स्टार्ट बटन, मेन्यू और टास्कबार सबसे बेहतर रहा जिनसे ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहद आसानी से चलाया जाने लगा. यह फोटो सिंगापुर में एक मॉल की है, जब 1995 में विंडोज 95 लॉन्च हुआ था. लोग खरीदने के लिए आधी रात को मॉल में लाइन में लग गए थे.   (रॉयटर्स)

2/5

एक बड़ा जंप देखने को मिला

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 3.1 और एमएस-डॉस के दिनों से सुधार के मद्देनजर इसमें एक बड़ा जंप देखने को मिला, लेकिन इसी के साथ मॅकिन्तोश और ओएस/2 के यूजर्स के लिए इंटरफेस काफी हद तक एक सा रहा. (रॉयटर्स)

3/5

डेस्कटॉप पर msn app जुड़ा

विंडोज 95 में प्लग और प्ले के भी फीचर दिए गए जिससे हार्डवेयर की पहचान और उसे इन्स्टॉल अपने आप ही किया जा सके. इसके साथ ही डेस्कटॉप पर एक खास आईकॉन के साथ नए एमएसएन ऐप (msn app) को भी जोड़ा गया. (फोटो साभार - Yahoo Canada)  

4/5

ई-मेल सहित ये सुविधाएं जोड़ी गईं

एमएसएन को डायल-अप कनेक्शन के जरिये ईमेल, चैट रूम, न्यूज ग्रुप और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के होमपेज की सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया था. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट महीने के हिसाब से एक मंथली चार्ज भी लेता था. (रॉयटर्स)

5/5

ऑपरेटिंग सिस्टम 32-बिट

इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम 32-बिट होने के अलावा इसमें लंबे फाइलों के नाम को सपोर्ट करने के लिए 250 तक के कैरेक्टर्स भी शामिल किए गए. (रॉयटर्स)