Microsoft के Windows 95 के 25 साल हुए पूरे, जानें इस सफर में क्या रहा खास
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Aug 25, 2020 04:19 PM IST
टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पॉपुलर सॉफ्टवेयर विंडोज 95 (Windows 95) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. विंडोज 95 को 24 अगस्त को कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने जारी किया गया था और यह इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि जारी होने के पहले पांच हफ्तों में ही इसकी 70 लाख कॉपियां बेच दी गईं. (रॉयटर्स)
1/5
विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए
![विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/08/25/39800-windows-95-reuters-2.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 95 में कई फीचर्स भी शामिल किए जिनमें न्यू स्टार्ट बटन, मेन्यू और टास्कबार सबसे बेहतर रहा जिनसे ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहद आसानी से चलाया जाने लगा. यह फोटो सिंगापुर में एक मॉल की है, जब 1995 में विंडोज 95 लॉन्च हुआ था. लोग खरीदने के लिए आधी रात को मॉल में लाइन में लग गए थे. (रॉयटर्स)
2/5
एक बड़ा जंप देखने को मिला
![एक बड़ा जंप देखने को मिला एक बड़ा जंप देखने को मिला](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/08/25/39803-windows-95-reuters.jpg)
TRENDING NOW
3/5
डेस्कटॉप पर msn app जुड़ा
![डेस्कटॉप पर msn app जुड़ा डेस्कटॉप पर msn app जुड़ा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/08/25/39804-windows-95-yahoo-canada-pic.jpg)
4/5
ई-मेल सहित ये सुविधाएं जोड़ी गईं
![ई-मेल सहित ये सुविधाएं जोड़ी गईं ई-मेल सहित ये सुविधाएं जोड़ी गईं](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2020/08/25/39805-windows-95-reuters-1.jpg)