• होम
  • तस्वीरें
  • LG ने लॉन्च किए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस नए OLED TV मॉडल

LG ने लॉन्च किए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस नए OLED TV मॉडल

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने अपग्रेडेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सुविधाओं के साथ टीवी के 14 नए ओएलईडी मॉडल (LG OLED TV) लॉन्च किए हैं. कंपनी ने प्रीमियम टीवी बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए 2020 टीवी लाइन-अप के वैश्विक लॉन्च की घोषणा की है.
Updated on: March 12, 2020, 12.57 PM IST
1/6

ओएलईडी एआई थिनक्यू टीवी

LG Electronics ने कहा कि उसके सीएक्स सीरीज 4-के ओएलईडी एआई थिनक्यू टीवी इस महीने दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध होंगे. इसके बाद यह टीवी अन्य देशों के बाजार में उपलब्ध होंगे.

2/6

दक्षिण कोरिया में होगी बिक्री

LG Electronics के मुताबिक, 55-इंच और 65-इंच के सीएक्स मॉडल दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि 77 इंच के वर्जन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा.

3/6

जीएक्स गैलरी ओएलईडी टीवी आर्ट प्रेरित

तीन नए जीएक्स गैलरी सीरीज मॉडल 55, 65 और 77 इंच के टीवी इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाएंगे. एलजी के अनुसार, जीएक्स गैलरी ओएलईडी टीवी आर्ट प्रेरित हैं, जो कि काफी पतले हैं. इस सीरीज में 65 इंच का मॉडल केवल 20 मिलीमीटर पतला है.

4/6

1.25 करोड़ वॉन का टीवी

जीएक्स 77 इंच का मॉडल दक्षिण कोरिया में 1.25 करोड़ वॉन के फैक्ट्री मूल्य के साथ पेश किया गया है. वहीं 66 इंच वाला मॉडल 56 लाख और 55 इंच वाला मॉडल 31 लाख वॉन मूल्य के साथ मिलेगा.

5/6

घर के डिवाइस भी करेगा कंट्रोल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर वाले इन टीवी मॉडल की खास बात ये है कि ये टीवी आपके घर के अन्य डिवाइस को भी कंट्रोल करेंगे. टीवी से ही आप अपने कमरे का टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं. कमरे की लाइट को ऑन-ऑफ कर सकते हैं. ये सभी काम आप अपना पसंदीदा प्रोग्राम देखते हुए बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.

6/6

कीमत

55 इंच के सीएक्स मॉडल का फैक्ट्री मूल्य दक्षिण कोरिया में 28 लाख वॉन यानी 2,340 डॉलर (करीब 1,73,633 लाख रुपये) है, जबकि 65 इंच के मॉडल का मूल्य 50 लाख वॉन है.