• होम
  • तस्वीरें
  • नए साल में Whatsapp में मिलेंगे नए फीचर्स, डार्क मोड के साथ बढ़ेगी आपकी प्राइवेसी

नए साल में Whatsapp में मिलेंगे नए फीचर्स, डार्क मोड के साथ बढ़ेगी आपकी प्राइवेसी

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोग नए साल में कई नए फीचर (Latest Whatsapp Update) का मजा ले पाएंगे. कंपनी ने ये फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन के लिए ही पेश किए हैं.
Updated on: December 30, 2019, 01.41 PM IST
1/6

डार्क मोड फीचर

हाल ही में WhatsApp ने कुछ यूजर्स को डार्क मोड फीचर दिया है. माना जा रहा है कि नए साल में सभी WhatsApp यूजर्स को Dark Mode की सुविधा मिल पाएगी. इस फीचर की मदद से आपके WhatsApp का लुक एकदम बदल जाएगा. व्हाट्सएप को 2020 में यह सुविधा मिलने की उम्मीद है. डार्क मोड टेक्स्ट को सफेद और बैकग्राउंड को काले रंग में बदल देगा.

2/6

तय समय के बाद मैसेज को डिलीट कर देगा

इस फीचर की खासियत यह है कि यह एक तय समय के बाद मैसेज को डिलीट कर देगा. कंपनी ने व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है. पहले इस फीचर का नाम Disappearing messages रखा गया था लेकिन अब इसे नए नाम से जाना जा रहा  है. इसके आते ही व्हाट्सएप यूजर्स के फोन में मौजूद मैसेज एक तय समय के बाद खुद ही हट जाएंगे. 

3/6

WhatsApp स्टेटस में विज्ञापन भी आएंगे

बता दें कि नए साल में WhatsApp स्टेटस में विज्ञापन भी आएंगे. इसके साथ ही फुल स्क्रीन अपडेट्स भी दिखाई देंगे. कंपनी ने इस फीचर को लेकर तैयारियां 2019 में शुरू कर दी थीं. इसे नीदरलैंड की फेसबुक मार्केटिंग समिट में भी रखा गया था. 

4/6

लास्ट सीन फॉर सलेक्ट फ्रेंड

इस फीचर की मदद से सभी लोग आपका लास्ट सीन (Last seen privacy) नहीं देख पाएंगे. इसकी मदद से आप जिस व्यक्ति को अपना लास्ट सीन दिखाना चाहेगें. वहीं आपका लास्ट सीन देख पाएगा. 

5/6

एंड्रॉइड पर फेस अनलॉक

इसके अलावा साल 2019 में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम के लॉन्च के बाद, फेसबुक ऐप (Face unlock) 2020 में व्हाट्सएप के लिए फेस अनलॉक के लिए काम कर रहा है. यह सुविधा उसी तरह काम करेगी जैसे कि स्मार्टफोन के फेस अनलॉक काम करता है.   

6/6

फेसबुक स्टोरी इंटीग्रेशन

व्हाट्सएप यूजर्स जो स्टेटस डालते हैं वो अब उसे सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम  स्टोरीज पर भी शेयर कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें स्टेटस के नीचे एक ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे आप सीधे फेसबुक स्टोरी भी बना सकते हैं.