Google ने बता दिया ये हैं भारत के Top 5 स्मार्टफोन्स, क्या आप यूज करते हैं इनमें से कोई?
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, May 13, 2024 10:01 PM IST
Google का Gemini AI बड़े काम है. इससे पूछे हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में मिल जाता है. डेस्कटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक में ये ऑप्शन मिलने लगा है. हमने गूगल Gemini से पूछा- भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन्स कौन-से हैं. गूगल ने 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी है, जिनमें Samsung, Vivo, Apple, OnePlus, Poco जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं. ये सभी फोन्स यूजर्स के रिव्यू और सेल्स फिगर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लिस्ट में ऐड किए हैं. अगर आपके पास भी इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स हैं तो एक नजर डालिए...कहीं आपका तो लिस्ट में शामिल नहीं. वहीं अगर नहीं तो आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं. ये सभी सेल के लिए अवलेबल हैं.
1/5
Samsung Galaxy S24 Ultra
2/5
Vivo X100 Pro 5G
Vivo ने हाल ही में X100 Pro 5G लॉन्च किया है. ये अपने एक्सेप्शनल कैमरा के लिए जाना जाता है. X100 Pro ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जो कि ZEISS के हैं. इस कैमरा से काफी खूबसूरत फोट-वीडियो आती हैं. इसमें MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसके 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 69,999 रुपये.
TRENDING NOW
3/5
Apple iPhone 15 Pro Max
4/5