Cyber fraud Alert from Online Loan App: आज के समय बैंकिंग सुविधाएं पहले के मुकाबले बहुत आसान हो गई हैं. बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो, आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन कई तरह के ऐप मौजूद हैं. हालांकि, इससे आम आदमी को सहूलियत तो हुई है, लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है. बैंकों के नाम से मिलते-जुलते और लोन बांटने वाले ऐप्स के आड़ में मार्केट में कई सारे ऐसे फर्जी ऐप मौजूद हैं, जो आपकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाने को तैयार रहते हैं. सरकार ने ऐसे ही एक लोन ऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है.
1/5
इस ऐप से हो जाए सावधान
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से तैयार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म CyberDost ने CashExpand-U Finance Assistant नाम के एक लोन ऐप को लेकर एडवायजरी जारी की है.
2/5
विदेशी संस्थाओं से जुड़ा है ये ऐप
CyberDost ने कहा, "सावधान! CashExpand-U फाइनेंस असिस्टेंट - लोन ऐप शत्रुतापूर्ण विदेशी संस्थाओं से जुड़ा हुआ है."
बता दें कि अलर्ट के बाद से CashExpand-U Finance Assistant नाम के इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
4/5
गूगल ने 100 से अधिक ऐप्स को किया डिलीट
फर्जी लोन ऐप्स को लेकर मिलती शिकायतों के बीच गूगल ने पिछले साल सितंबर में एक हफ्ते अपने प्ले स्टोर से करीब 134 फर्जी ऐप्स को हटाया था.
5/5
लालच में न आएं
अगर आपको भी ऑनलाइन फर्जीवाड़े का शिकार नहीं बनना है, तो इन लुभावने ऑनलाइन लोन ऐप्स के झांसे में न आएं और हमेशा बैंकों के ऑफिशियल अकाउंट पर ही विजिट करें.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.