• होम
  • तस्वीरें
  • एप्पल पेश करेगा सबसे सस्ता iPhone, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

एप्पल पेश करेगा सबसे सस्ता iPhone, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

एप्पल फोन (Apple) यूज करने का क्रेज ज्यादातर लोगों में होता है. लेकिन, इसके फोन्स की कीमत ज्यादा होने की वजह से ज्यादा लोग इस फोन को खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन, अपनी मार्केट वैल्यू और यूजर्स के बीच अपनी डिमांड को बढ़ाने के लिए एप्पल आखिरकार अपना बजट और सबसे सस्ता iPhone फोन पैश कर सकता है. कंपनी इस फोन को जल्द मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत और लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. 
Updated on: January 30, 2021, 01.25 AM IST
1/4

एप्पल जल्द लॉन्च कर सकती है iPhone SE Plus

हमारी सहयोगी टीम Zee News की एक खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple एक नया iPhone SE Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. gizchina के अनुसार Apple iPhone SE Plus में वाइड नॉच डिस्पले दिया जा सकता है. साथ ही इस नए फोन में यूजर्स को एक 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है.  

2/4

क्या होंगे फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि पहले लॉन्च हुए SE सीरीज की तरह ही इस iPhone में भी होम बटन नहीं होगा. इसके अलावा ये फोन Apple A14 Bionic चिपसेट से लैस हो सकता है. iPhone SE Plus फोन में थिक बेजेल का सपोर्ट दिया जा सकता है. फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और व्हाइट में आएगा.  

3/4

क्या होगी कीमत

रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE Plus की कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. हालांकि एक नए iPhone के लिहाज से ये काफी सस्ता फोन माना जा रहा है.  

4/4

नए iPhone SE Plus की कैमरा क्वालिटी

बताया जा रहा है कि नए iPhone SE Plus में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन और 6 पोर्ट्रेट लाइट का इफेक्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये फोन पानी और धूल में आसानी से खराब नहीं होगा. Apple के इस फोन के साइड में पावर बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.