Apple के मच अवेटेड ग्लो इवेंट 2024 में एप्पल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी लॉन्च होगा. जानिए क्या होगा इसमें खास.
1/5
Apple AI होगा लॉन्च
एप्पल के ग्लो इवेंट में iPhone 16 के अलावा एप्पल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी लॉन्च होगा. iPhone 16 में इस्तेमाल होने वाला iOS 18 भी एप्पल AI से लैस होगा.
2/5
Apple AI Writing Tools
एप्पल AI के जरिए कई काम चुटकियों में हो जाएंगे. एप्पल AI में लिखने के लिए Writing Tools के फीचर्स मिलेंगे. AI प्रूफरीडिंग और स्पेलिंग की गलतियों को भी ठीक करेगा. साथ ही ये बड़े आर्टिकल का सार भी आपके सामने रखेगा.
Apple AI आपके नोट्स और ऑडियो को ट्रांसक्राइब भी करेगा. आप जो भी ऑडियो रिकॉर्ड करेंगे वह आपके लिए ट्रांसक्राइब भी कर देगा.
4/5
AI से लैस ईमेल
Apple AI से लैस मेल भी पेश कर रहा है. इस फीचर के बाद आपको बड़े-बड़े मेल पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. AI टूल आपको मेल का सार बता देगा. साथ ही AI पावर्ड रिप्लाई के भी सजेशन मिलेंगे. इसका नाम स्मार्ट रिप्लाई है.
5/5
Siri होगी ज्यादा एडवांस
Apple का वॉइस पर्सनल असिस्टेंट Siri AI से लैस होने जा रहा है. इसके बाद कई एडवांस फंक्शन को जोड़ा जाएगा. Siri को निर्देश देते हुए यदि आपकी आवाज लड़खड़ा भी जाए तब भी Siri आपके निर्देश को समझ जाएगा.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.