• होम
  • तस्वीरें
  • OnePlus Community Sale : OnePlus Nord CE से लेकर स्मार्ट TV तक पर भारी छूट, हजारों रुपए की होगी सेविंग

OnePlus Community Sale : OnePlus Nord CE से लेकर स्मार्ट TV तक पर भारी छूट, हजारों रुपए की होगी सेविंग

वनप्लस अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है. अमेजन पर ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) के जरिए अपना पसंदीदा सामान 4 दिनों के सेल के अंदर डिस्काउंट्स, बैंक डिस्काउंट और नो कॉस्ट EMI का इस्तेमाल कर खरीद सकते हैं.
Updated on: June 25, 2021, 03.08 PM IST
1/7

OnePlus TV U1S Price in India

OnePlus TV U1S सीरीज के लेटेस्ट 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल्स भी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. 50 इंच मॉडल को 2,000 रुपये, 55 इंच मॉडल को 3,000 रुपये और 65 इंच मॉडल को 4000 रुपये के डिस्काउंट के साथ ग्राहक खरीदा जा सकता है. लेकिन इस ऑफर का फायदा केवल HDFC Bank Credit Card और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा.

2/7

OnePlus Buds Z TWS Earbuds Price in India

ग्राहकों के लिए वनपल्स के इयरबड्स को 491 रुपये के डिस्काउंट के बाद 3190 रुपये के बजाय 2699 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस Earbuds में 10mm डायनामिक ड्राइवर्स, 20 घंटे की बैटरी, 5 घंटे इयरबड्स और चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.

3/7

OnePlus 9 Pro 5G Price in India

OnePlus  9 Pro  के 5G फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. लेकिन इस पर उन लोगों को छूट मिलेगी जो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए पेमेंट करेंगे. ऑफर लगने के बाद ग्राहक इस मॉडल को 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही पुराना फोन के एक्सचेंज पर 5000 रुपये का बोनस भी मिल रहा है. लेकिन ये सब तभी हो पाएगा, जब आपने पुराने फोन की कंडीशन सही होगी. 

4/7

OnePlus Band Price in India

इस स्मार्टवॉच को Fitness Band के रूप में लॉन्च किया था, इसमें  SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग, 13 एक्सरसाइज मोड्स, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, Android और iOS कम्पैटिबल है. इस पर ग्राहकों को 500 रुपए की छूट मिल रही है, जिसे 2799 रुपये के बजाय 2299 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

5/7

OnePlus 9R 5G Price in India

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है. फोन दो कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू में आता है. इसमें  48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 870 5G चिपसेट दिया गया है.  साथ ही वनप्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 2000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका है. डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे लेकिन छूट का फायदा HDFC Card पर ही मिलेगा.

6/7

32 inch OnePlus TV Y Series HD

OnePlus Smart Tv मॉडल को ग्राहक 1000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये के बजाय 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें फीचर्स के तौर पर इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्सटेंट, 64 बिट पावरफुल प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट स्पीकर उपलब्ध कराए गए हैं. 

7/7

OnePlus Nord CE 5G Price in India

OnePlus के इस 5G फोन में 2400x1080 पिक्सल वाला 6.43 इंच का AMOLED Display दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OxygenOS पर चलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. फोन डार्क और रीडिंग मोड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.