• होम
  • तस्वीरें
  • Airtel SIM यूजर्स के लिए जबरदस्त मौका, कर लिया ये काम तो होगा 4 लाख रुपए का बेनिफिट

Airtel SIM यूजर्स के लिए जबरदस्त मौका, कर लिया ये काम तो होगा 4 लाख रुपए का बेनिफिट

Airtel New Recharge Plan: Airtel SIM यूजर्स के लिए कंपनी एक अच्छा फायदा लेकर आई है. कंपनी का ये रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) ऐसा है, जिसमें आपको करीब 4 लाख तक का फायदा हो सकता है.
Updated on: August 07, 2021, 05.47 PM IST
1/5

कितने का देता है एयरटेल टर्म लाइफ इंश्योरेंस

Airtel ने अपने कस्टमर्स के लिए दो प्रीपेड रिचार्ज निकाले थे, जिसके साथ वो फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance) ऑफर करती है. इस रिचार्ज प्लान की शुरुआत 279 रुपये और 179 रुपये से होती है. (Airtel Recharge Benefits) 279 रुपये वाला प्लान पर कई बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं, जिसके साथ कंपनी 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी देती है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज (Airtel prepaid Recharge Plan) पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance)है.

2/5

जनधन अकाउंट पर कितना मिलता इंश्योरेंस

पहला: आपक अकाउंट जनधन खाते के साथ खुला होना चाहिए. दूसरा: JD बैंक अकाउंट के साथ आपको RuPay Debit Card दिया जाता है. इस कार्ड पर आपको 30 हजार रुपये का Life Insurance मिलता है. साथ ही 2 लाख रुपये का Personal Accident Insurance कवर होता है.

3/5

PNB देता है फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस

पीएनबी RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपये का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) मिलता है. इसके अलावा कार्ड से आपको ढ़ेर सारे फायदे भी मिलते हैं. इसके अलावा अगर आप लोन लेते हैं तो डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं.

4/5

EPFO देता है 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर

EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) की भी सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI Insurance cover) के तह‍त मिलती है. स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है. लाइफ इंश्योरेंस कवर आपके PF अकाउंट के साथ लिंक होता है. अगर किसी EPFO मेंबर्स की आकास्मिक मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी लाइफ इन्‍श्‍योरेंस (Life Insurance) की राशि क्‍लेम कर सकता है.  

5/5

LPG पर 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस