PhonePe: यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर चैटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी फोन-पे (PhonePe) ने ऐप पर एक नया चैट (chat) फीचर लॉन्च किया है. इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स अब किसी अन्य मैसेजिंग ऐप की आवश्यकता के बिना पैसे के रिक्वेस्ट कर सकते हैं या पेमेंट होने की पुष्टि कर सकते हैं. फोन-पे के सह-संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने एक बयान में कहा कि फोन-पे चैट हमारे यूजर्स के लिए बातचीत करते समय उनके कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजना वास्तव में आसान बनाता है. फोन-पे ऐप पर यूजर्स की लेन-देन हिस्ट्री उनकी चैट में डिस्प्ले होती है, जो एक बेहद आकर्षक अनुभव होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बातचीत हिस्ट्री के साथ-साथ यूजर्स को अपने लेनदेन पर नजर रखने में भी सक्षम बनाता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, चारी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम ग्रुप चैट जैसी सुविधाओं के साथ फोन-पे चैट को और आगे बढ़ाएंगे, जो उपयोगकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार से पैसे का अनुरोध/एकत्र करना आसान बना देगा.

यह फीचर एंड्रॉयड (android) और आईओएस (iOS) दोनों डिवाइसों के लिए एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार, यह 18.5 करोड़ से अधिक फोन-पे यूजर्स के लिए शुरू किया गया है, जो उनके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है. फोन-पे के फिलहाल 18.5 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं. 

PhonePe चैट का इस्तेमाल ऐसे करें

फोनपे में मौजूद इस सुविधा से मनी ट्रांसफर का इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस होता है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने फोन-पे ऐप को अपडेट करें. अब ऐप को ओपन करें. इसके बाद फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाएं और यहां कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करें. यहां आपके पास दो ऑप्शन होंगे एक चैट और भेजें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फोनपे, PhonePe ऐप और वेबसाइट, या किसी थर्ड पार्टी के व्यापारी ऐप, वेबसाइट, रीयल स्टोर या किसी भी व्यक्ति को PhonePe नेटवर्क के अंदर और बाहर दोनों प्रॉडक्ट या सर्विस के लिए ऑनलाइन लेन-देन के संबंध में पेमेंट और सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है.