अगर फोन में आ रही ये परेशानी, तो आपका मोबाइल हो चुका है हैक, ऐसे रखें खुद को सेफ
Signs Of Phone Hack: फोन हैकिंग को लेकर हमेशा खबरें आते रहती हैं, इसलिए आपको अपने फोन को काफी सिक्योर रखना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं.
Signs Of Phone Hack: आज हम हर बड़ी छोटी जरूरत के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. चाहे किसी को पैसे भेजने हो, टिकट बुक करना हो या ऑनलाइन दवाइयां मंगवानी हो. फोन की मदद से हम घर बैठे ऑफिस- बैंक के काम आसानी से कर लेते हैं. आजकल लोग शॉपिंग भी घर बैठे ही करना पसंद करते हैं. हम अपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोन में ही रखते हैं, इसलिए फोन में सिक्योरिटी होना काफी जरूरी है.
ये संकेत दिखे तो आपका फोन हो चुका है हैक
फोन हैकिंग को लेकर हमेशा खबरें आते रहती हैं, इसलिए आपको अपने फोन को काफी सिक्योर रखना होगा.आपको भी लगता होगी कि कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया?? तो चलिए आपको कुछ संकेत बताते है, जो अगर आपको अपने फोन में दिखे तो समझ जाइए कि आपका फोन हैक हो चुका है. Data Usage अगर आपका Data Usage अचानक से बढ़ जाए तो ये भी एक संकेत हो सकता है कि मैलवेयर एक्टिव है. Slow Performance अगर आपके फोन की स्पीड अचानक से काफी स्लो हो जाए तो ये भी एक हैकिंग का संकेत हो सकता है. अगर आप अपने फोन की स्पीड और रिस्पॉन्स करने के समय में गिरावट देखते हैं तो ये हैकिंग का संकेत हो सकता है. Heating अगर आपका फोन अचानक से ओवर हिट होने लगे तो समझ जाएं कि हो सकता है कि फोन के बैकग्राउंड में स्पाईवेयर चलाया जा रहा है, जिससे आपकी जासूसी की जा रही है. Apps कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके फोन में कोई ऐप बिना डाउनलोड किए दिखती है. उसे तुरंत डिलीट कर दें. ऐसे ऐप हैकर द्वारा डाउनलोड की गई हो सकती हैं. Charges आप हमेशा अपने फोन के बिल को चेक करें. अगर आपने किसी प्रिमियम SMS के लिए साइन नहीं किया है तो ये एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चुका है. ऐसे चेक करें कहां खर्च हो रहा आपके मोबाइल का डेटा- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
- मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, आपको दिखेगा कि आपका कुल कितना डेटा इस्तेमाल किया जा चुका है.
- ग्राफ़ और जानकारी देखने के लिए, ऐप्लिकेशन के डेटा खर्च पर टैप करें.
- समयावधि चुनने के लिए , नीचे की ओर तीर के निशान नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
- हर ऐप्लिकेशन कितना डेटा इस्तेमाल करता है, यह देखने के लिए, ग्राफ के नीचे देखें.