इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों में धाक जमाने वाले नामचीन ब्रांड फिलिप्स ने भारत में टीवी सेगमेंट में वापसी की है. कंपनी ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की. ये टीवी 22 इंच से 65 इंच LED स्क्रीन के मॉडल में है. इनकी कीमत 9,990 से शुरू है. कंपनी ने 65 इंच की एलईडी टीवी भी लॉन्च किया है जो एम्‍बीलाइट टेक्नोलॉजी से लैस है. एम्‍बी‍लाइट टेक्नोलॉजी का फिलिप्स ने पेटेंट करवाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं खास फीचर्स 

एम्‍बीलाइट टेक्नोलॉजी : इसमें टीवी के 3 साइड में स्मार्ट एलईडी लाइट लगे होते हैं जो टीवी में चल रहे कंटेंट के हिसाब से अपना रंग बदलते हैं. यानी अगर आप एक फुटबॉल मैच देख रहे होंगे तो पूरा कमरा आपको स्टेडियम के रंग में रंगा नजर आएगा. ये पूरा प्रोसेस रियल टाइम में होगा. इसके साथ  म्यूजिक मोड भी आपको एक अदभुत अनुभव होगा. इसमे पार्टी मोड भी होगा. ये आंखों के लिए आरामदायक होते हैं. यूरोपियन डिज़ाइन, एडवांस पिक्चर क़्वालिटी के साथ ये टीवी एक स्मार्ट टीवी होगा जिसमे आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम भी कर सकेंगे.

अगले साल आएगा ओएलईडी टीवी

कंपनी के मुताबिक यूरोपियन रेंज के टीवी भी भारत में लॉन्च होंगे. इसके साथ OLED 903 जिसको वैश्विक बाजार में काफी सराहा गया उसे भी अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ साथ 55 इंच LED स्क्रीन में भी ambilight TV लॉन्च किए जाने की योजना है. हालांकि कंपनी ने कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया. कंपनी के मुताबिक कीमतें प्रतिस्पर्धी होंगी.

कंज्‍यूमर एप्‍लायंस होंगे महंगे

कंपनी के मुताबिक आने वाले दिनों में कंज्यूमर एप्लायंसेज की कीमतें 8-10% बढ़ेंगी. ज़ी मीडिया से एक्सलूसिव बातचीत में फिलिप्स के मैनजमेंट ने बताया कि फेस्टिव सीजन की वजह से कंपनियों कीमतें नहीं बढ़ाई थीं लेकिन अब कीमतें बढ़ाने का वक़्त आ गया है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, कच्‍चा माल की कीमतों में बढ़ोतरी, गिरता रुपया इसके पीछे मुख्य वजह है.