Paytm केवाईसी के नाम पर हो रहे फ्रॉड से रहें सावधान, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पेटीएम के केवाईसी के नाम पर पड़े पैमाने पर ठगी हो रही है. इस ठगी से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने एक अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने के कहा है.
जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital transaction) की तरफ हम बढ़ रहे हैं, ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) भी उसी तेजी से सामने आ रहे हैं. कभी ऑनलाइन वेरीफिकेशन के नाम पर तो कभी पेमेंट के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है. आजकल तो पेटीएम (Paytm) के केवाईसी (Know your customer) के नाम पर पड़े पैमाने पर ठगी हो रही है. इस ठगी से बचने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर सेल ने एक अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने के कहा है.
कैसे हो रही है ठगी
अभी हाल ही में गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल के मैनेजर को ऑनलाइन फ्रॉड (Internet fraud) करने वालों ने 1.85 लाख रुपये का चुना लगा दिया. मैनेजर के साथ पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) के नाम पर यह ठगी की गई. एम्बियंस मॉल के मैनेजर अरविंद कपूर ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबित, एक शख्स ने अरविंद को फोन करके खुद को पेटीएम (Paytm) का अधिकारी बताते हुए उनके अकाउंट का केवाईसी कराने को कहा. उस शख्स ने कहा कि अगर केवाईसी नहीं कराया गया तो उनका अकाउंट बंद हो जाएगा.
अरविंद ने बताया कि केवाईसी के नाम पर फोन कॉल पर जैसे-जैसे उन्हें निर्देश दिया गया, उन्होंने वैसा ही किया और कुछ समय बाद ही अरविंद के अकाउंट से 1.85 लाख रुपये निकल गए.
अरविंद ने बताया कि केवाईसी अपडेट कराते समय उन्हें अपने सेविंग अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से 1 और 10 रुपये का ट्रांजैक्शन करने को कहा. इस ट्रांजैक्शन के कुछ ही देर बाद उनके खाते से 1.85 लाख रुपये गायब हो गए.
इस तरह नोएडा के रहने वाले दो लोगों से साइबर ठगों ने 4.55 लाख रुपये ठग लिए. इन लोगों से भी पीएटीएम केवाईसी के नाम पर यह फ्रॉड किया गया.
पेटीएम केवाईसी के नाम पर दो व्यक्तियों से साइबर ठगों ने 4 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। सेक्टर 25 में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 4 लाख 20 हजार रुपये निकाले गए तो फेज 2 नगला निवासी एक युवक के खाते से 35 हजार रुपये निकले हैं। दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने जारी किया एलर्ट
ऑनलाइन फ्रॉड (credit card fraud) की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है.
देखें Zee Business LIVE TV
ऐसे रहें सावधान
- अगर कोई Paytm के KYC वेरिफिकेशन के नाम पर कॉल करता है या SMS भेजता है, तो उस पर भरोसा मत करें.
- किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड मत करें. वह इस ऐप से आपके OTP SMS पढ़ सकता है.
- फोन कॉल के द्वारा कोई भी वॉलेट कंपनी KYC वेरीफाई नहीं करती है.
- केवाईसी के लिए पेटीएम अपना प्रतिनिधि भेजती है और उस प्रतिनिधि की पूरी डिटेल आपको मैसेज के द्वारा दी जाती है.
- केवाईसी कराने आए प्रतिनिधि का आईकार्ड देखकर और उसके फोन नंबर का मिलान करके ही केवाईसी करवाएं.
- कोई भी ई-वॉलेट कंपनी किसी तरहे के ट्रांजैक्शन के बारे में नहीं कहती है, अगर कोई व्यक्ति आपके ट्रांजैक्शन के बारे कह रहा है तो सावधान रहें.