Paytm से पेमेंट करने पर ऐसे पा सकते हैं 2100 रुपये तक कैशबैक, जानें क्या करना होगा
Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर UPI से पेमेंट करने पर 2100 रुपये तक कैशबैक पाने का ऑफर किया है. इसमें यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेटीएम पर आस-पास के दुकानों या स्टोर पर क्यूआर कोड स्कैन कर 10 बार पेमेंट करना होगा.
अगर आप मोबाइल वॉलेट पेटीएम यूज करते हैं तो आपके पास इससे पेमेंट करने पर 2100 रुपये कैशबैक पाने का शानदार मौका है. भारत में सबसे अधिक मोबाइल वॉलेट यूजर वाले Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर UPI से पेमेंट करने पर 2100 रुपये तक कैशबैक पाने का ऑफर किया है. इसमें यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेटीएम पर आस-पास के दुकानों या स्टोर पर क्यूआर कोड स्कैन कर 10 बार पेमेंट करना होगा.
ये होगा वैलिड पेमेंट
किसी भी दुकान पर पेटीएम ऐप से कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करें. यहां पेमेंट की राशि डालें. ध्यान रखें कि यह राशि न्यूनतम 50 रुपये होनी चाहिए. अब यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट ऑप्शन चुनें. यहां पेमेंट को पूरा करने के लिए पिन डालें.
इन कस्टमर के लिए है ऑफर
कैशबैक पाने का यह ऑफर चुनिंदा कस्टमर के लिए है. इस ऑफर के तहत किराने की दुकान, रिटेल स्टोर्स, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, डेयरी आउटलेट, फ़ार्मेसी, क्लिनिक, पार्किंग, ऑटो / टैक्सी की सवारी, अस्पताल, ऑटोमोबाइल सर्विस, सौंदर्य और फिटनेस, सर्विसिंग और डिलीवरी अधिकारियों आदि द्वारा किए गए पेमेंट मान्य हैं.
कस्टमर को करना होगा एक्टिवेट
जब आप 50 रुपये या इससे अधिक राशि का पेमेंट करते हैं तो आपको इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए पुश नोटिफिकेशन मिलता है. इसे आप अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाकर कैशबैक सेक्शन से एक्टिवेट कर सकते हैं.
कैशबैक ऑफर कब तक
इस ऑफर के तहत आप 30 सितंबर 2019 तक 2100 रुपये कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. जब भी आप पहला पेमेंट करेंगे, यह ऑफर अनलॉक्ड हो जाएगा और तब से 30 दिनों के अन्दर आपको 10 पेमेंट करने होंगे.