बैंक खाते के बिना भी मोबाइल फोन पर 'ट्रबैलेंस' से करें बिलों का भुगतान
दुनियाभर में लगभग दो अरब लोग बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं. गैरबैंकिंग आबादी का लगभग 20 प्रतिशत भारत में है.
बैलेंस एवं डेटा प्रबंधन ऐप ट्र बैलेंस ने बैंकिंग सुविधाओं से वंचित उन यूजर के लिए मोबाइल फोन में इस्तेमाल के लिए डिजिटल गिफ्ट कार्ड लांच किया है, जिनके पास अपने दैनिक लेन-देन करने के लिए बैंक खाता नहीं है या वे अपने बिल का भुगतान करते समय हर बार अपने बैंक खातों का ब्यौरा साझा करने से बचना चाहते हैं.
ट्र बैलेंस ने एक बयान में कहा कि अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अगले एक अरब मोबाइल यूजर के वित्तीय समावेशन को ध्यान में रखते हुए ये गिफ्ट कार्ड गैर-बैंकिंग यूजर्स को सिंगल इंटरेक्टिव इंटरफेस ट्र बैलेंस ऐप पर रीचार्ज और बिल भुगतान के लिए तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करते हैं.
ट्र बैलेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ली ली ने कहा कि अन्य मोबाइल और यूटिलिटी बिल भुगतान सेवाओं के साथ-साथ इस गिफ्ट कार्ड फीचर को लांच कर हम अपने गैर-बैंकिंग यूजर के लिए वित्तीय अधिकार मुहैया कराना चाहते हैं. जहां यह ऐप उन्हें एक सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक ट्रांजैक्शन का अनुभव मुहैया कराएगा, वहीं उन्हें उनके दरवाजे पर वित्तीय समावेशन अधिकार के दायरे में भी लाएगा. इस लॉन्च के साथ हम लोगों से जुड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दुनियाभर में लगभग दो अरब लोग बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं. मौजूदा समय में दुनिया की गैर-बैंकिंग आबादी का लगभग 20 प्रतिशत भारत में है.
(इनपुट आईएएनएस से)