बाजार में आया ये 'छोटू' स्मार्टफोन, 3.3 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में हैं बेजोड़ खूबियां
आज जहां Apple जैसी कंपनियां भी बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जो छोटे स्क्रीन पर बड़ा दांव लगा रही है.
नई दिल्ली : आज जहां Apple जैसी कंपनियां भी बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जो छोटे स्क्रीन पर बड़ा दांव लगा रही है. सिंगल सिम को सपोर्ट करने वाला इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 3.3 इंच का है. यह स्मार्टफोन है पाम फोन. इसके एलसीडी स्क्रीन की पिक्सल डेन्सिटी 445 पिक्सल प्रति इंच है.
पाम फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
3.3 इंच डिस्पले वाले पाम फोन के फ्रंट और बैक साइड में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. इसके रियर में 13एमपी का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए 8एमपी का कैमरा दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
पाम फोन की कीमत, बैटरी और कनेक्टिविटी
इस नन्हें स्मार्टफोन की कीमत 350 डॉलर यानी लगभग 25,800 रुपये है. इसमें 800 एमएएच की बैअरी दी गई है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह पूरे दिन फोन को पावर देगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि को सपोर्ट करता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वाटरप्रूफ है और इसे IP68 सर्टिफिकेशन हासिल है.