कोरना वायरस (Corornavirus) से जहां एक ओर सारी दुनिया तबाह हो रही है. वहीं, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की रिसर्च में एक खास रिंग सामने आई है, जिसके जरिए आपको कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी. University of California, San Francisco ने इस रिंग को Oura नाम दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रिंग से माप सकते हैं शरीर का तापमान

हमारी सहयोगी वेबसाइट BGR.Com के मुताबिक, Oura की मदद से आप अपनी बॉडी की टेम्परेचर नाप सकते हैं. इसके साथ ही अपने शरीर में होने वाली गतिविधियों को भी माप सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो रोजाना के लक्षणों के सर्वे के आधार पर यह रिंग कोविड-19 भी डिटेक्ट कर सकते हैं

कोरोना के लक्षणों का भी लगा सकते हैं पता

तीन महीने तक चली इस रिसर्च के मुताबिक आप कोविड-19 के लक्षणों के बारे में इस रिंग से पता लगा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एल्गोरिदन को वियरेबल डिवाइस पर अप्लाई किया जा सकेगा. इस मामले से जुड़े रिसर्चर Dr. Ashley Mason ने बताया, हो सकता है अलग अलग वियरेबल के लिए अलग अलग एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाए, हालांकि हम इन एल्गोरिदम के प्राइमरी वैरियेबल अभी नहीं जानते हैं. 

संकेत मिलने पर खुद को कर सकते हैं आइसोलेट

इस रिंग को पहनने के बाद अगर आपके शरीर में कोरोना से जुड़ा कोई भी लक्षण मिलता है तो ये रिंग आपको तुरंत सतर्क कर देगी. संकेत मिलने के बाद अपना इलाज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप खुद को आइसोलेट भी कर सकते हैं. 

इन लोगों के जरूरी है ये रिंग

हेल्थकेयर वर्कस के लिए यह रिंग काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि वह लोग सीधे तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों के संपर्क में रहते हैं. यह रिंग हर्ट रेट आदि को अंगुली के माध्यम से ही ट्रैक कर सकती है. दिन और रात किसी भी वक्त बॉडी टेम्परेचर कलेक्ट कर लेने की इसकी खूबी इसे अन्य लोगों से अलग बनाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

Oura के सीईओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि हमें विश्वास है कि हम ज्यादा जानकार के साथ आपके स्वास्थ्य को ट्रैक कर सकेंगे. कंपनी ने इस शोध में भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोगों को आमंत्रित किया है. Oura इस स्पॉन्सर कर रही है और इसके लिए कंपनी दो हजार रिंग UCSF हेल्थ केयर वर्कर को प्रदान कर रही है.