स्मार्टफोन की दुनिया में रोजना नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. मोबाइल फोन का यह संसार हर समय बदल रहा है. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अब 5जी सर्विस की ओर बढ़ रही हैं. इस कड़ी में मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी Oppo अपने सभी फोन्स के लिए 5जी सर्विस पर काम कर रही है. इन सभी स्मार्टफोन्स के साल 2020 में आने की उम्मीदे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, ओपो कंपनी की आरएडंडी टीम 5जी सॉल्यूशन्स को विकसित करने में लगी हुई है, जिसमें क्लाउड गेमिंग, एचडी मल्टी-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और क्लाउड फोटो स्टोरेज शामिल है.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के अनुसार, फोन की कैपेसिटी को डबल करने पर लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ओपो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट सुमित वालिया ने कहा था कि वे टैलेंट, मैन्यूफेक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट पर इनवेस्ट कर के रणनीतिक रूप से भारत में अपनी मजबूती बना रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में पहले से ही कंपनी का 2,200 करोड़ का निवेश चल रहा हैं. उम्मीद है कि भारत भविष्य में ओपो के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आएगा.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

ओपो के 5जी सर्विस वाले स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.