चीन की दिग्गज कंपनी ओप्पो (Oppo) भारतीय बाजार में नई टेक्नोलॉजी (New Technology) लाने का विचार कर रही है. कंपनी का इरादा स्टार्टअप्स को सहयोग के जरिए सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को सपोर्ट करने का है. फिलहाल इस समय कंपनी भारत में नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन लाने की तैयारी में है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 तक आएगी नई टेक्नोलॉजी

‘मेक इन इंडिया’ मिशन के तहत ओप्पो का इरादा 2020 के अंत तक स्थानीय स्तर पर 10 करोड़ स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग का है. साथ ही कंपनी विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी उत्पाद लाना चाहती है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

5जी पर काम कर रही है OPPO

भारत में इस समय टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव आ रहा है. फिलहाल इस समय ओप्पो इंडिया में नेक्स्ट जनरेशन इनोवेशन मसलन 5G और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर ध्यान दे रही है. ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष (शोध एवं विकास) तस्लीम आरिफ ने कहा, ‘‘जहां तक 5G का सवाल है तो भारत एक उल्लेखनीय बाजार है. देश की नई राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) में उद्योग और देश के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण दिया गया है. इसमें अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाओं को समर्थन के लिए डिजिटल ढांचे के सृजन का प्रस्ताव है.’’

हैदराबाद सेंटर में चल रही टेस्टिंग

उन्होंने बताया कि ओप्पो में उसके हैदराबाद के शोध एवं विकास केंद्र में 5G नेटवर्क के लिए काम पहले ही शुरू हो चुका है. जैसे ही इकोसिस्टम तैयार होगा, कंपनी 5G प्रौद्योगिकी अनुकूल स्मार्टफोन लेकर आएगी. इसके साथ ही ओप्पो भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का भी विचार कर रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सुमीत वालिया ने दी जानकारी

ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष सुमीत वालिया ने कहा देश में 50 करोड़ उपभोक्ता ऐसे हैं, जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. इन लोगों के स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने की संभावना है. 4G पहुंच और सस्ते उपकरणों व सस्ते डेटा की वजह से यह उद्योग लगातार आगे बढ़ेगा.