Oppo Reno 8 5G, Oppo Enco X2 buds India sale begins: ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और गुड बैटरी लाइफ वाली Oppo Reno 8 सीरीज, Enco X2 earbuds और टैबलेट  लॉन्च किया था. ओप्पो के इस सीरीज में Oppo Reno 8 5G और Oppo Reno 8 Pro 5G  शामिल है. कंपनी ने अनाउंस कर बताया था कि सोमवार को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Oppo Reno 8 5G सीरीज और Oppo Enco X2 ईयरबड्स की पहली सेल शुरू हो रही है. ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को आज Flipkart, ओप्पो स्टोर और देशभर के रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

Oppo Reno 8 5G सीरीज की कीमत और ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oppo Enco X2 TWS 25 जुलाई यानी आज 10,999 रुपए में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे. Oppo Reno 8 भारत में 8GB RAM और 128GB Storage के साथ 29,999 रुपए में उपलब्ध होंगे. इसे ग्राहक दो कलर Shimmer Gold और Shimmer Black ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. फर्स्ट सेल में ओप्पो के इस फोन को आप ICICI Bank, SBI, Kotak Bank, Bank of Baroda के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Oppo Reno 8 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1
  • 6.43 इंच का FHD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर
  • 8GB RAM और 128GB स्टोरेज

Oppo Reno 8 5G कैमरा

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • 8MP का सेकेंडरी कैमरा
  • 2MP का मैक्रो सेंसर
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा
  • 4,500mAh बैटरी
  • 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड

Oppo Reno 8 5G सिक्योरिटी फीचर

  • अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • फेस अनलॉक फीचर
  • 160.0mm x 73.4mm x 7.67mm डायमेंशन
  • 179 ग्राम वजन

Oppo Reno 8 5G Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1
  • 6.7 इंच का FHD+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर
  • 12GB RAM और 256GB स्टोरेज

Oppo Reno 8 5G Pro कैमरा

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • प्राइमरी कैमरा 50MP
  • 8MP का सेकेंडरी कैमरा
  • 2MP का मैक्रो सेंसर
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा
  • 4,500mAh बैटरी
  • 80W फास्ट चार्जिंग स्पी
  • 11 मिनट में 50% चार्ज
  • 28 मिनट में फोन फुल चार्ज

इसके अलावा आज ओप्पो एंको एक्स2 TWS Earbuds की भी पहली सेल है. ये ईयरबड्स एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ आते हैं. इसमें डॉल्बी एटम्स Binaural रिकॉर्डिंग फीचर मिलेगा. इस ईयरबड्स में 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स और 5.2 ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा. Oppo Enco X2 TWS Earbuds की कीमत 10,999 रुपए है, जो 25 जुलाई से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा.