भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट स्मार्टफोन को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन OPPO A5s लॉन्च कर दिया है. इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के चक्कर में कंपनियां न सिर्फ दाम घटा रही हैं, बल्कि नए फीचर्स भी शामिल कर रही हैं. कंपनी ने A5s को 9,990 रुपये में पेश किया है. इसका मुकाबला Redmi Note 7 और Realme C2 से होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह स्मार्टफोन 32जीबी और 64 जीबी वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 2 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होगा. स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, ग्रीन और रेड कलर में उपलब्ध है. इसमें कैमरा बेसिक पैनोरमा, एचडीआर, और वीडियो मोड के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड का समर्थन करता है जो पर्याप्त रोशनी में अच्छी फोटो खींचता है. 

(फोटो साभार - oppo.com)

स्मार्टफोन में है खास

  • OPPO A5s  स्मार्टफोन में 6.2 इंच डिस्प्ले एलईडी फ्लैश के साथ है
  • रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल है, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है
  • इसमें 4230 एमएएच की शानदार दमदार बैटरी लगी है
  • स्मार्टफोन में 2 सिमकार्ड के स्लॉट बने हैं और इसका वजन 170 ग्राम है
  • इसमें स्टोरेज क्षमता को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी 35 ट्रू-ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है
  • डिवाइस Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर आधारित ColorOS पर आधारित है.

(इनपुट एजेंसी से )