चैटजीपीटी (ChatGPT) को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने वॉयस असिस्टेंट कारोबार में उतरने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है, जिसके जरिए किसी इंसान की आवाज को क्लोन किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक ओपनएआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे सार्वजनिक रूप से पेश नहीं किया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम करने वाली इस कंपनी ने नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने के ठीक एक सप्ताह बाद शुक्रवार को अपनी नई वॉयस इंजन तकनीक का अनावरण किया. कंपनी ने दावा किया है कि उसने जो टेक्नोलॉजी बनाई है, वह किसी भी इंसान की आवाज की क्लोनिंग कर सकती है. इसके लिए किसी व्यक्ति की बात करते हुए सिर्फ 15 सेकंड की रिकॉर्डिंग चाहिए, जिसकी मदद से उनकी आवाज तैयार की जा सकती है. 

ओपनएआई ने कहा कि वह शुरुआत में कुछ परीक्षकों के साथ इसका पूर्वावलोकन करने की योजना बना रही है, लेकिन दुरुपयोग के जोखिम के चलते फिलहाल यह तकनीक सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि लोगों की आवाज से मिलता-जुलता भाषण तैयार करने के गंभीर जोखिम हैं."