OpenAI ने बनाई खास तरह की टेक्नोलॉजी, सिर्फ 15 सेकेंड की रिकॉर्डिंग से हो जाएगी किसी भी इंसान की आवाज की क्लोनिंग
OpenAI ने दावा किया है कि उसने जो टेक्नोलॉजी बनाई है, वह किसी भी इंसान की आवाज की क्लोनिंग कर सकती है. इसके लिए किसी व्यक्ति की बात करते हुए सिर्फ 15 सेकंड की रिकॉर्डिंग चाहिए, जिसकी मदद से उनकी आवाज तैयार की जा सकती है.
चैटजीपीटी (ChatGPT) को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने वॉयस असिस्टेंट कारोबार में उतरने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है, जिसके जरिए किसी इंसान की आवाज को क्लोन किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक ओपनएआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे सार्वजनिक रूप से पेश नहीं किया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो.
आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम करने वाली इस कंपनी ने नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने के ठीक एक सप्ताह बाद शुक्रवार को अपनी नई वॉयस इंजन तकनीक का अनावरण किया. कंपनी ने दावा किया है कि उसने जो टेक्नोलॉजी बनाई है, वह किसी भी इंसान की आवाज की क्लोनिंग कर सकती है. इसके लिए किसी व्यक्ति की बात करते हुए सिर्फ 15 सेकंड की रिकॉर्डिंग चाहिए, जिसकी मदद से उनकी आवाज तैयार की जा सकती है.
ओपनएआई ने कहा कि वह शुरुआत में कुछ परीक्षकों के साथ इसका पूर्वावलोकन करने की योजना बना रही है, लेकिन दुरुपयोग के जोखिम के चलते फिलहाल यह तकनीक सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि लोगों की आवाज से मिलता-जुलता भाषण तैयार करने के गंभीर जोखिम हैं."