ChatGPT 4o: AI टूल हुआ और भी स्मार्ट, अब गाने भी कंपोज करेगा, आपके आसपास की हर हरकत को रिकॉर्ड भी करेगा
OpenAI ChatGPT 4o: नए मॉडल (GPT 4o) में ऑडियो, टेक्स्ट, विजुअल, इमेज जैसे सुविधाएं भी मिलेंगी. ये मॉडल रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो पर काम करता है.
OpenAI ChatGPT 4o: OpenAI बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए नए-नए इनोवेशंस करता रहता है. कंपनी ने मार्केट में ChatGPT 4o फ्लैगशिप मॉडल (New ChatGPT) लॉन्च कर दिया है. ChatGPT 4o में o का मतलब है Omni. कंपनी का कहना है कि ये इंसान और कंप्यूटर के बीच के इंट्रेक्शन को और भी बेहतर बनाएगा. आपके आस-पास क्या हो रहा है ChatGPT कैमरा का एक्सेस लेकर सबकुछ बता देगा. ये सिक्योरिटी के लिहाज से भी काफी सेफ है. कंपनी हमेशा दावा करती है कि ChatGPT आपसे लिया हुआ डेटा या उसके पास रजिस्टर्ड कोई भी पर्सनल जानकारी कभी भी लीक नहीं होने देगा. आइए जानते हैं ChatGPT 4o की खासियत.
फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें, GPT 4 में फ्री में केवल टेक्स्ट सर्विस मिलती थी. लेकिन नए मॉडल (GPT 4o) में ऑडियो, टेक्स्ट, विजुअल, इमेज जैसे सुविधाएं भी मिलेंगी. ये मॉडल रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो पर काम करता है. आसान शब्दों में समझें तो GPT मेकर्स एक ऐसा टूल लेकर आ रहे हैं जो वाकई इंसानों की तरह बात करेगा. कंपनी के मुताबिक, GPT 4o, GPT 4 का ही आइटरेशन है, जो कि काफी फास्ट है. OpenAI की CTO मीरा मुराती ने कहा कि ये मॉडल सभी चैटजीपीटी यूजर्स के लिए फ्री है. वहीं पेड यूडर्स को तो काफी तगड़ी-तगड़ी सर्विस मिलेंगी. ये मॉडल इंसानों की तरह आपसे बातचीत भी करेगा.
Sam Altman ने बताया मल्टीमॉडल
OpenAI के सीईओ CEO Sam Altman ने कहा कि ये मॉडल दरअसल मल्टीमॉडल है, जो वॉयस, टेक्स्ट और इमेज के जरिए भी कमांड ले सकता है. जब चैटजीपीटी को तीनों कमांड मिल जाएंगी, वो इससे काफी अच्छा कंटेंट तैयार देगा. यानी आपके सिर्फ एक सवाल पर ये Text, Visual, Image और Audio सब तैयार करके देगा.
ChatGPT 4o क्या है (What is ChatGPT 4o)
अगर आप अपने कैमरा ChatGPT इंटरफेस में जाकर कैमरा का एक्सेस देंगे, तो GPT 4o आस पास क्या हो रहा है, कौन बैठा है, वो क्या कर रहा है, किसने क्या पहन रखा है या फिर आस पास क्या-क्या, कौन-से कलर की चीज़े रखी हैं वो सब बता देगा. GPT 4o सब समझ सकता है और आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
इंसानों की तरह मिलिसेकंड्स में देगा जवाब
कंपनी के मुताबिक, GPT 4o किसी भी Audio Input का रिप्लाई 232 मिलिसेकंड्स में दे सकता है, जो इंसानों के जवाब के बराबर ही है. यानी इंसान भी किसी बात को सुनकर जवाब देने में उतना ही समय लगाता है. OpenAI की तरफ से कई डेमो वीडियोज आउट हुए हैं, जो कि ताफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहे हैं. GPT 4o के बातचीत करने का तरीका इंसानों की तरह ही है. कंपनी ने इसे इस तरह से ट्रेन किया है, जो आपके हर मजाक को भी समझता है.
डॉक्यूमेट्स और स्क्रीनशॉट्स की जानें डीटेल
GPT 4o में अगर आप किसी स्क्रीनशॉट या डॉक्यूमेट को अपलोड करते हैं तो वो उसके बारे में भी जानकारी दे देगा. सर्च करने से लेकर बातचीत करने तक ये सभी जानकारी रियलटाइम देता है.